कंपिनयों के ब्रांड लगाकर बेच रहा था नकली वाशिंग पाउडर, क्या आप भी तो नहीं हुए इनके शिकार

    0
    239

    भारत को जुगाड़ियों का देश कहा जाता है। यहां आपको अनेकों प्रकार के जुगाड़ तो मिल ही जाएंगे साथ में असली बता कर नकली समान भी आत्मविश्वास के साथ बेच दिए जाएंगे। ऐसा ही मामला जिले में देखने को मिला है, जहाँ ब्रांडेड के नाम पर नकली वाशिंग पाउडर बेचा जा रहा है। बल्लभगढ़ सब्ज़ी मंडी के पास एक दुकान से पुलिस ने नकली वाशिंग पाउडर बरामद कर दुकानदार को गिरफ़्तार कर लिया है।

    स्थानीय लोगों का मान ना है कि अगर पुलिस छापेमारी करे तो और भी जालसाझों को पकड़ा जा सकता है। ऐसा हो सकता है कि यहां लाखों रुपये मूल्य के सामान सहित ब्राडेड पाउडर बरामद किये जा सकते हैं।

    कंपिनयों के ब्रांड लगाकर बेच रहा था नकली वाशिंग पाउडर, क्या आप भी तो नहीं हुए इनके शिकार

    नकली वाशिंग पाउडर को बेचा इसमें संलिप्त एक व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। वहीं इस मामले में मकान मालिक फरार है और मास्टरमाइंड पुलिस की गिरफ्त से दूर है। विभिन्न ब्रांडेड कंपनियों के वाशिंग पाउडर व नमक बनाने वाली कंपनी के कार्यालय प्रबंधन ने जैतपुरा पुलिस से शिकायत की थी कि क्षेत्र में नकली माल बनाया जा रहा है। उस पर ब्राडेड कंपनी का रैपर लगाकर बेचा जाता है।

    कंपिनयों के ब्रांड लगाकर बेच रहा था नकली वाशिंग पाउडर, क्या आप भी तो नहीं हुए इनके शिकार

    नकली नमक, वाशिंग पाउडर इन सबकी ख़बरें तो आपने ज़रूर पढ़ी ही होंगी। इन सबके बावजूद ऐसे काम हो रहे हैं प्रशासन का ध्यान ना जाने कहां है। मिलावटी खाद्य सामग्रियों के चौंकाने वाले मामले लगातार सामने आते रहते हैं। कुछ दिनों पहले दिल्ली में नकली नमक और डुप्लिकेट वॉशिंग वावडर बनाने वाले गिरोह का भांडाफोड़ हुआ था।