निकिता तोमर हत्याकांडः अपहरण मामले में तौसीफ के पिता को मिली यह बड़ी राहत

    0
    280

    फरीदाबाद समेत देश को दहला देने वाले बहुचर्चित निकिता हत्या कांड में पुराने सिरे से जांच की जा रही है। कल निकिता तोमर की हत्या से दो साल पहले अपहरण के मामले में सुनवाई हुई। सुनवाई में कोर्ट ने हत्याकांड के मुख्य आरोपी तौसीफ के परिजनों अग्रिम जमानत याचिका मंजूर कर ली है। साथ ही 2 दिन के भीतर जांच में शामिल होने का भी आदेश दिया है।

    निकिता को सरेआम बीच सड़क पर गोली मारी गयी थी। सभी को वह दृश्य याद होंगे। अपहरण का मामला 2 साल पुराना है, जब राजनैतिक दबाव के चलते निकिता के परिवार द्वारा समझौता कर लिए जाने की बात कही जा रही है।

    निकिता तोमर हत्याकांडः अपहरण मामले में तौसीफ के पिता को मिली यह बड़ी राहत

    अपहरण के इस मामले में पुलिस ने तौसीफ के पिता, मां और चाचा की गिरफ्तारी के लिए वारंट हासिल कर रखे थे। लेकिन अब बीकॉम अंतिम वर्ष की छात्रा निकिता तोमर को वर्ष 2018 में अपहरण करने के मामले में तौसीफ के पिता जाकिर हुसैन को सोमवार को अग्रिम जमानत मिल गई है। आपको बता दें, फरीदाबाद में परिवार के साथ रह रही उत्तर प्रदेश के हापुड़ निवासी निकिता तोमर अग्रवाल कॉलेज में B.Com फाइनल ईयर की छात्रा थी।

    निकिता तोमर हत्याकांडः अपहरण मामले में तौसीफ के पिता को मिली यह बड़ी राहत

    निकिता हत्या कांड को खुले दिन में अंदाम दिया गया था। वह दिन था 26 अक्टूबर 2020 शाम करीब पौने 4 बजे जब निकिता परीक्षा देकर कॉलेज के बाहर निकली तो सोहना निवासी तौसीफ और रेहान ने कार में अगवा करने की कोशिश की। विरोध करने पर तौसीफ ने निकिता को गोली मार दी थी। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। दिनदहाड़े हुई यह वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई थी।