पांच लाख की रिश्वत लेते हुए दो डाॅक्टर गिरफ्तार, विजिलेंस की टीम ने किया बीके अस्पताल से गिरफ्तार

0
241

कहते है कि डाॅक्टर भगवान का रूप होता है। लेकिन आज वहीं डाॅक्टर किसी की मौत का सौदा करता हुआ पकड़ा गया। दो डाॅक्टरों ने एक महिला की मौत का सौदा करने के लिए 5 लाख की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है।
गुरूवार को एक ओर स्वास्थ्य विभाग व उपायुक्त कोवैक्सीन के आने का इंतजार कर रहा था। वहीं दूसरी ओर बीके अस्पताल की नई बिल्डिंग में दो डाॅक्टर केस को रफादफा करने के लिए पैसों का लेन देन कर रहे थे।

पांच लाख की रिश्वत लेते हुए दो डाॅक्टर गिरफ्तार, विजिलेंस की टीम ने किया बीके अस्पताल से गिरफ्तार


विजिलेंस से मिली जानकारी के अनुसार एसजीएम नगर निवासी नवीन की मां कुछ महीने पहले बीमार हुई थीं। उन्हें चिमनीबाई धर्मशाला एनआईटी 3 नंरब स्थित प्रार्ची अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान नवीन की मां की मौत हो गई। नवीन ने प्राची अस्पताल के डाक्टर सुरेश पर लापरवाही से मौत का आरोप लगाते हुए सीएम विंडो पर शिकायत की। शिकायत मिलने के बाद सीएम विंडो की ओर से जांच करने के लिए सिविल सर्जन को कहा गया। जिसके बाद सिविल सर्जन ने डाक्टर नवनीत को मामले की जांच सौंप दी। नवीन का आरोप है कि डाॅक्टर नवनीत और डाॅक्टर सुरेश ने मिलकर उनपर शिकायत वापस लेने का दबाव डाल रहे थे। शिकायत वापिस लेने के एवज में उनको 5 लाख रूपये देने की बात कहीं।

पांच लाख की रिश्वत लेते हुए दो डाॅक्टर गिरफ्तार, विजिलेंस की टीम ने किया बीके अस्पताल से गिरफ्तार

दिन प्रतिदिन दबाब बढ़ता देखकर नवीन ने विजिलेंस को शिकायत दे दी। गुरूवार को विजिलेंस ने दोनों डाॅक्टरों को पकड़ने के लिए पूरी तैयारी कर ली। जिसके बाद डाॅक्टर नवनीत और डाॅक्टर सुरेश ने नवीन को रुपये लेने बीके अस्पताल बुलाया। इस दौरान विजिलेंस की टीम भी वहां जाकर छिप गई। जैसे ही डाॅक्टर नवनीत और डाॅक्टर सुरेश ने नवीन को रुपये दिए। तभी विजिलेंस की टीम ने उन्हें पकड़ लिया। दोनों को गिरफ्तार कर सेक्टर.17 विजिलेंस कार्यालय ले जाकर कार्रवाई शुरू कर दी है। विजिलेंस की कार्यवाही के बाद सभी का मेडिकल करवाने के लिए बीके अस्पताल लाया जाएगा।