महासचिव ने किया जिले के रेडक्राॅस सोसाइटी का निरिक्षण, सभी कार्याें की ली जानकारी

0
267

गुरूवार को हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ के महासचिव डीआर शर्मा ने जिला रेडक्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद का दौरा किया। जिला रेडक्राॅस सोसाइटी के सचिव विकास कुमार ने कार्यों का मुआयना लिया गया। इस दौरान महासचिव ने महामारी के दौरान रेडक्रॉस के वालिंयटर के अलावा सोसायटी के साथ मिलकर बचाव कार्य करने वाली सामाजिक संस्थाओं को प्रशंसा-पत्र भी वितरित किए तथा जरूरतमंद लोगों को कम्बल भी बांटे।
इसके उपरांत डीआर शर्मा ने उपायुक्त यशपाल यादव से उनके कार्यालय में जाकर मुलाकात की, जहां उन्होंने जिला रेडक्रास सोसायटी फरीदाबाद के कार्यों पर विस्तार से चर्चा की।

महासचिव ने किया जिले के रेडक्राॅस सोसाइटी का निरिक्षण, सभी कार्याें की ली जानकारी

उपायुक्त यशपाल ने डीआर शर्मा को बताया कि राजभवन में हुई बैठक के दौरान लिए गए सभी फैसलों को जिला रेडक्रास सोसायटी फरीदाबाद ने उन सभी कल्याणकारी योजनाओं को जरूरतमंदों को पहुंचाने के लिए बेहतरीन कार्य किया है। उन्होंने जिला रेडक्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद द्वारा चलाई जा रही मानव कल्याणकारी गतिविधियों की सराहना की। जिनमें मुख्य तौर पर रैन बसेरों का प्रबंध, कम्बल वितरण, सर्दी में अलाव करना, महामारी से बचाव हेतु जागरूकता सेमिनारों का आयोजन, सामाजिक संस्थाओं के साथ समन्वय गठित करने, दिव्यांग व वरिष्ठ नागरिकों की सहायता, जागरूकता कार्यकर्मों सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा, स्वच्छ भारत-स्वस्थ्य भारत, नशा मुक्त भारत का सपना, रैडक्रॉस चिन्ह के दुरुपयोग को रोकने, स्वास्थ्य जाँच शिविरों के आयोजन बारे तथा रक्तदान-जीवनदान की सराहना की।

महासचिव ने किया जिले के रेडक्राॅस सोसाइटी का निरिक्षण, सभी कार्याें की ली जानकारी


इस अवसर पर डीआर शर्मा ने यह भी बताया कि इस समय ऑनलाइन बेसिक फस्र्ट एड प्रणाली में ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन, ऑनलाइन प्रशिक्षण तथा ऑनलाइन प्रशिक्षण का प्रमाण-पत्र लिया जा सकता है। अब चालक लाइसेंस अभ्यर्थियों को रेडक्रॉस कार्यालय तथा प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षण हॉल में जाने की आवश्यकता नहीं है।

महासचिव ने किया जिले के रेडक्राॅस सोसाइटी का निरिक्षण, सभी कार्याें की ली जानकारी

अपनी सहुलियत अनुसार प्रशिक्षण की तिथि तथा समय चुना जा सकता है और अपने निवास व कार्यस्थल पर रहते हुए प्रशिक्षण लिया जा सकता है। इस अवसर पर जिला रेडक्रास सोसायटी के सचिव विकास कुमार सचिव, सहसचिव बिजेंद्र सौरोत तथा सहायक पुरुषोत्तम सैनी आदि मौजूद रहे।