काफी दिनों से ट्विटर पर चल रही लड़ाई से चर्चित कंगना रनौत एक बार फिर सुर्खियों में है। बात की जाए उनकी और दिलजीत दोसांझ की लड़ाई की तो ये दोनों स्टार्स काफी समय से ट्विटर पर बहस करते नज़र आ रहे है।
यह मुद्दा किसान आंदोलन पर शुरू हुआ था। एक बार फिर खबर आई है कि कंगना ने अपनी अपकमिंग फिल्म मणिकर्णिका रिटर्न्स : द लीजेंड ऑफ दिद्दा का ऐलान किया जिसके बाद इस पर विवाद शुरू हो गए।
दरसल कंगना पर आशीष कौल ने एक इंटरव्यू में बताया की कैसे कंगना रनौत ने उनकी किताब की कहानी को हड़पने की कोशिश की है।
उनको 6 साल का वक्त लगाया इस किताब को लिखने और डॉक्यूमेंटेशन करने में। साथ ही उन्होंने कहा कि कंगना खुदको को राष्टीयवादी कहती है मगर उन्होंने यह काम करके अपनी इमेज गिरा दी है।
इस फ़िल्म के ऐलान के बाद आशीष को जब पता चला तो उन्होंने इस पर कॉपीराईट का आरोप लगाया कि कैसे कंगना ने उनकी किताब की कहानी को चुराकर इसे अपना बनाया है।
आशीष कहते है कि कंगना दूसरों के मुद्दों और परेशानियों को अपना बना लेती है मगर मुझे ये नहीं मालूम था कि वो मेरी ही कहानी को इस तरह से सबके सामने अपना कहेंगी।
इस पर आशीष को विश्वास नहीं हो रहा और वो इसे लेकर काफी चिंतित है। उनका मानना है कि कंगना को शायद इस फ़िल्म के लिए मिसगाइड किया है। मणिकर्णिका रिटर्न्स : द लीजेंड ऑफ दिद्दा यह फ़िल्म रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर आधारित है।
कंगना ने इस फ़िल्म का ऐलान गुरुवार को किया कि वो इस फ़िल्म को करने जा रहीं है। उन्होंने बताया कि इस फ़िल्म को बनाने वाले कमल जैन होंगे। इस फ़िल्म को निभाने वाली भारतीय कलाकार कंगना रनौत होंगी जो फ़िल्म की प्रमुख किरदार का रोल करते नज़र आएंगी।
खबर ये आई है कि कंगना रनौत इस फ़िल्म में कश्मीर की रानी दिद्दा का रोल निभाते हुए नज़र आएंगी।मणिकर्णिका की पहली सीरीज 2019 में आई थी जहाँ कंगना ने झांसी की रानी का प्रमुख रोल निभाया था।
उनकी इस फ़िल्म को लेकर कंगना काफी परेशान रहीं क्योंकि उनका मानना था की बॉलीवुड उनकी इस फ़िल्म को नीचा दिखा रहा है। वह कहती थी उनकी इस फ़िल्म को बॉलीवुड चलने नहीं देगा।
बताया यह जा रहा है कि कंगना अगले साल की शुरुआत में इस फ़िल्म को शुरू करेंगी क्योंकि अभी वो अपने बाकी प्रोजेक्ट्स पर फोकस कर रहीं है।
Written by – Aakriti Tapraniya