सोशल मीडिया पर लाता मंगेशकर के समर्थन में बोले ये मेरी सरस्वती है और ….

0
354

बॉलीवुड की विश्वकोकिला लाता मंगेशकर इस समय ट्विटर पर काफी ट्रोल होती नजर आ रहीं है। बात यह की जा रहीं है कि ट्विटर यूजर कावेरी ने लाता मंगेशकर को ट्वीट करके उन्हें ओवर रेटेड कहा बस फिर क्या था यह बात एक बहस में तब्दील हो गई।

कावेरी ने गायक लाता मंगेशकर को न सिर्फ ओवर रेटेड कहा बल्कि इसके अलावा भी उन्हें काफी ऐसी बातें कहीं जिसके बाद पूरा बॉलीवुड हैरान है।

सोशल मीडिया पर लाता मंगेशकर के समर्थन में बोले ये मेरी सरस्वती है और ….

कावेरी ने ट्वीट किया कि कैसे लाता मंगेशकर की आवाज़ लोगो के सामने अच्छी बताई जाती है चाहे भले ही किसी को पसंद हो या न हो। उन्होंने लाता मंगेशकर की आवाज़ को बहुत ज्यादा बिगड़ी और काफ़ी बार इस्तेमाल हुई बताया।

अपनी बात को और अच्छे जाहिर करते हुए कावेरी ने लाता मंगेशकर पर आरोप लगाया कि वो कैसे लोगो को तबाह करने का दम रखती है। वो कहती है कि लाता मंगेशकर एक बड़ी कलाकार है जिसके कारण उनसे कभी कोई पन्गा नहीं ले सकता।

सोशल मीडिया पर लाता मंगेशकर के समर्थन में बोले ये मेरी सरस्वती है और ….

अदनान सामी

कुछ देर पहले अदनान सामी ने लाता मंगेशकर, नूर जहां और आशा भोसले की अनदेखी तस्वीरें शेयर की थी। तस्वीर के शेयर होने के कुछ देर बाद काफी ट्विटर यूज़र्स इसपर बवाल मचाने लगे। उन्होंने जब लाता मंगेशकर पर बातें बनाई तो इसका जवाब अदनान ने कुछ इस प्रकार दिया, ‘ बंदर क्या जाने अदरक का स्वाद ‘। उन्होंने कहा कि अपने हर डाउट पर सवाल करने से बेहतर है छुपी बनाए रखे।

सोशल मीडिया पर लाता मंगेशकर के समर्थन में बोले ये मेरी सरस्वती है और ….

विवेक रंजन अग्निहोत्री

कुछ इसी प्रकार कावेरी की इस बात का जवाब देते हुए विवेक रंजन अग्निहोत्री ने उनको करारा जवाब दिया और लिखा, लाता मंगेशकर ही एक कारण है जिसकी वजह से वह सरस्वती और दिव्य चीज़ों पर भरोसा करते है। और जो लोग लाता मंगेशकर से नफरत करते हैं उन्हें वह बिल्कुल पसंद नहीं करते।

सोशल मीडिया पर लाता मंगेशकर के समर्थन में बोले ये मेरी सरस्वती है और ….

उनका मानना है कि लाता मंगेशकर से नफरत करने वाले लोगो को हम जैसे लोगो का जन्म मिलना चाहिए और वो तभी समझ पाएंगे की लाता मंगेशकर एक खूबसूरत कलाकार है। वह लोगो को बताना चाहते है कि लाता मंगेशकर की आवाज़ बहुत बेहतरीन है और सब जान सकें कि वो कितनी कमाल की गायक है।

Written by – Aakriti Tapraniya