फरीदाबाद आईपी कॉलोनी में ओयो से कूदकर की जीवनलीला समाप्त, लिखा सोसाइड नोट

0
261

फरीदाबाद की आईपी कॉलोनी में किराये पर रहने वाले 55 साल के एक व्यक्ति ने लक्ष्मी रेजिडेन्सी सेक्टर 31 स्थित ओयो होटल की छत से कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। क्यों कि अभी आत्महत्या के कारणों का पता नही लग पाया है।

मृतक का नाम आर.के. सिंह बताया जा रहा है। मृतक के पुत्र नितेश से बात करने पर पता चला कि वे लोग उत्तरप्रदेश से है और फरीदाबाद सेक्टर 31 किराये पर रहते है। तथा उसके पिता की सेहतपुर में खुद की बेकरी की दुकान है।

मृतक के पुत्र नितेश ने बताया कि वह कल 16 जनवरी दोपहर को घर से निकले थे। जब काफी समय बीत गया और उसके पिता घर पर नही पहूंचे तो परिजनों ने उन्हें रात करीब 9:30 बजे फोन किया तब उनके पिता ने कहा कि वे किसी दोस्त के घर है और सुबह आयेंगे।

फरीदाबाद आईपी कॉलोनी में ओयो से कूदकर की जीवनलीला समाप्त, लिखा सोसाइड नोट

अगले दिन सुबह करीब 7:45 बजे पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति ने होटल की छत से कूदकर जान दे दी है। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहूंची और मृतक के शव को सिविल अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है।

जानकारी के अनुसार मृतक ने पहले हाथ की नस काटी थी, हालांकि पुलिस परिजनों के बयान के अनुसार मामले की जांच में जुट गई है। परिजनों को शक है कि ये पैसो के लेनदेन का मामला है और सुसाइड नही हत्या है।