HomeGovernmentखुले आसमान व भीषण ठंड से निकली बेघरों की जान,एचसी का दिल...

खुले आसमान व भीषण ठंड से निकली बेघरों की जान,एचसी का दिल पसीजा तो कराए पुख्ता इंतजाम

Published on

दिन प्रतिदिन मौसम के बदलते रुतबे ने सड़कों पर रात गुजार रहे साधु संत से लेकर बेघर मजदूरों और भिखारियों के लिए परेशानियों के द्वार खोल कर रख दिए हैं। वैसे ही उक्त वर्गों के पास खाने का कोई ठिकाना नहीं होता ऐसे में किसी अच्छी जगह पर रहने की बात तो बहुत दूर है। ऐसे में इन लोगों की परेशानी को समझते हुए और मौसम के हालात को देखते हुए पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट को भी इन पर तरस आ गया है। जिसके बाद अब इन्हें इस ठिठुरती ठंड से बचाने के लिए एचसी ने हरियाणा सरकार को पुख्ता इंतजाम करने के लिए कहा गया है।

खुले आसमान व भीषण ठंड से निकली बेघरों की जान,एचसी का दिल पसीजा तो कराए पुख्ता इंतजाम

दरअसल, हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार को आदेश देते हुए कह दिया है कि बेघर और बेसहारा लोगों के रात्रि को गुजारने के लिए शेल्टर का इंतजाम करने की जिम्मेदारी हरियाणा सरकार को अपने सर लेनी होगी। हाईकोर्ट ने यह आदेश कड़ाके की ठंड में किसी तरह जीवन बिता रहे इन लोगों की स्थिति को लेकर दायर याचिका पर दिया है। जानकारी के मुताबिक यह याचिका कुरुक्षेत्र निवासी बुजुर्ग सरोज जैन द्वारा दायर की गई थी।

हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता के वकील ने बताया कि कुरुक्षेत्र में स्थित ब्रह्म सरोवर और सन्निहित सरोवर के इलाके में बड़ी संख्या में साधु-संत और बेघर मजदूर है जो इस भीषण ठंड खुले आसमान के नीचे ही रात बितानी पड़ती है। इसके अलावा याचिकाकर्ता की ओर से यह भी बताया गया कि कई बार वह इन लोगों को कंबल वितरित लिए जा चुके है, बावजूद इन लोगों को ओस से भीगे कंबलों में रात बितानी पड़ती है।

खुले आसमान व भीषण ठंड से निकली बेघरों की जान,एचसी का दिल पसीजा तो कराए पुख्ता इंतजाम

याचिकाकर्ता ने हाईकोर्ट ने इस बारे में सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले का भी हवाला दिया। कोर्ट को बताया कि सर्वोच्च न्यायालय ने अपने एक आदेश में जरूरतमंद लोगों को रात में ठहराने का इंतजाम करने का आदेश दिया है। इसको देखते हुए धार्मिक नगरी कुरुक्षेत्र में भी साधु-संतों, बेघर मजदूरों और भिखारियों के लिए ऐसा ही आदेश दिया जाए। याचिकाकर्ता की दलील सुनने के बाद हाईकोर्ट ने सरकार को बेघर लोगों को ठंड से बचाने का आदेश दिया। वही, हरियाणा सरकार की ओर से मामले में जवाब दिया गया कि सरकार इस दिशा में काम कर रही है।

Written by: Isha singh

Latest articles

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती – रेणु भाटिया (हरियाणा महिला आयोग की Chairperson)

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसके लिए मैं कुछ भी...

नृत्य मेरे लिए पूजा के योग्य है: कशीना

एक शिक्षक के रूप में होने और MRIS 14( मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर...

महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर रक्तदान कर बनें पुण्य के भागी : भारत अरोड़ा

श्री महारानी वैष्णव देवी मंदिर संस्थान द्वारा महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस के...

More like this

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती – रेणु भाटिया (हरियाणा महिला आयोग की Chairperson)

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसके लिए मैं कुछ भी...

नृत्य मेरे लिए पूजा के योग्य है: कशीना

एक शिक्षक के रूप में होने और MRIS 14( मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर...