ठंड संग ठिठुरन से परेशान फ़रीदाबादवासी, सेहत का रखें ध्यान कोहरे से करें बचाव

    0
    221

    जिले में लगातार सर्दी बढ़ती जा रही है। शहर में कल मौसम का अलग रूप देखने को मिला। दिनभर हल्की धुंध छाई रही, जिसके चलते एक बार भी धूप के दर्शन नहीं हुए। वहीं, शीतलहर के चलने से ठंड बढ़ गई है। कल फरीदाबाद का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अगले कुछ दिन फिलहाल ठंड के प्रकोप से राहत मिलने के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं।

    बढ़ती ठंड घर में रहने को मजबूर कर रही है। जिले में ज़बरदस्त ठंड पड़ रही है। घने कोहरे से परेशान रहे लोगों को कल शीतलहर ने सताया। सुबह व शाम को हल्का कोहरा रहा, पर दिन भर मौसम साफ रहा।

    ठंड संग ठिठुरन से परेशान फ़रीदाबादवासी, सेहत का रखें ध्यान कोहरे से करें बचाव

    प्रदूषण और सर्दी ने लगातार जिलेवासियों को परेशान कर रखा है। उल्लेखनीय है कि 10 दिन पूर्व हुई बारिश के बाद से जिले में कोहरे ने दस्तक दे दी थी। जिले में लगातार ठंड का कहर जारी है। सुबह-शाम ठंड ज्यादा रहती है। दोपहर के समय धूप निकलने के बाद लोगों को कुछ राहत मिलती है, लेकिन शाम होते ठंड का दौर फिर से शुरू हो जाता है।

    ठंड संग ठिठुरन से परेशान फ़रीदाबादवासी, सेहत का रखें ध्यान कोहरे से करें बचाव

    जिले में कभी कभी शीत लहर की वजह से सूरज की किरणों की गर्मी का एहसास नहीं हो रहा है। पिछले कुछ दिनों से ठंड का सितम जारी है। सुबह के समय कोहरे की चादर छाई रहती है, हालांकि दोपहर होते-होते रोजाना धूप खिल रही है।

    ठंड संग ठिठुरन से परेशान फ़रीदाबादवासी, सेहत का रखें ध्यान कोहरे से करें बचाव

    सेहत का ध्यान भी इस मौसम में रखना ज़रूरी है। शीत लहर ने जनमानस को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया है। सुबह भारी धुंध छाई रहती है। कभी – कभी सुबह लगभग साढ़े 11 बजे धुंध साफ होती है। शहर कोहरे में लिपटा रहता है।