हरियाणा बिजली वितरण निगम इन दिनों अपने काम को लेकर चर्चा में बना हुआ है चाहे वह गर्मियों में बिजली की आपूर्ति को लेकर पेड़ों की कटाई करना हो या फिर एवरेज बिल देना हो। बिजली विभाग लगातार अपने उपभोक्ताओं को एवरेज बिल भेज रहा है, जिसको लेकर आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वही कभी- कभी बिजली विभाग लोगों को गलत बिल भी भेज देता है जिसे सही करवाने के लिए भी लोगों को काफी जद्दोजहद करने पड़ती है.
दरअसल, बिजली विभाग अपने उपभोक्ताओं को एवरेज बिल भेजता है, जिससे आमजन को बिजली बिल का भुगतान करने पर उपभोक्ताओं को कम यूनिट खर्च करने पर भी ज्यादा पैसे जमा करने पड़ रहे है, जिससे लोगों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही है वही इसका असर लोगों की जेब पर पड़ता है. सके बावजूद भी बिजली निगम की तरफ से इस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है। जिले के बहुत सारे लोगों को पिछले महीने एवरेज बिल भेजा गया है, जिसके आधार पर वह अपना बिजली बिल जमा कर देते हैं।
ऐसे में लोग महीने में कितने बिजली खर्च करते है, इसकी जानकारी उन्हें नही मिल पाती है। लोगों का कहना है कि वह बिजली का कम प्रयोग करते है लेकिन उन्हें बिल ज्यादा देना पड़ता है। इसको लेकर आमजन कई बार संबंधित अधिकारी को लिखित में शिकायत भी कर चुके है लेकिन अभी तक इसका कोई समाधान अधिकारियों द्वारा नहीं दिया गया है।
लोगों का कहना है कि बिजली विभाग की तरफ से मीटर की रीडिंग लेने नही आता, इस वजह से एवरेज बिल भेजा जा रहा है। वही दक्षिण हरियाणा बिजली निगम के अधिकारियों का कहना है कि उनके पास जो भी शिकायत आती है, उनका तत्काल समाधान कर दिया जाता है. ऐसे में यह देखने वाली बात होगी बिजली विभाग कब तक लोगों की इस समय को सुलझा पाता है.
Written by Rozi Sinha