एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष विकास फागना ने अपना जन्मदिन हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए प्रभात एन अवेकनिंग संस्था के उन बच्चों के साथ केक काट कर मनाया जो मानसिक रूप से कमजोर होते है।इस अवसर पर उन्होंने बच्चों के साथ अपने जीवन के पल बांटे। उन्होंने सभी को केक खिलाकर बच्चों का दिन यादगार बना दिया।
विकास फागना ने कहा कि वह बचपन से ही माँ-बाप के आदर्श पर चलना सीखा है और माँ-बाप का सपना था की गरीबों की हमेशा मदद करनी चाहिए। उन के आशीर्वाद से आज मैने अपना जन्मदिन उन बच्चों के साथ मनाया जो मानसिक रूप से कमजोर होते है। उन्होंने कहाकि जरूरतमंदों की मदद और भूखे लोगों को भोजन उपलब्ध कराने में जो सुकून मिलता है, वो कहीं नहीं मिल सकता।
उन्होंने कहा कि मेरा भी सपना है कि इन बच्चों का भी जन्मदिन इसी तरह मनाया जायेगा जैसा की सभी लोग अपने परिवार के साथ मनाते है। विकास फागना ने कहाकि वह एक ग्रुप बना रहे है जिसमे ऐसे युवाओं को जोड़ा जायेगा जिनकी सोच गरीबो की मदद करने की हो।
उन्होंने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि आज मैने अपना जन्मदिन इन बच्चों के साथ मनाया और उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि सभी को अपनी सोच बदलकर इस मुहीम में मेरा साथ दे। उन्होंने कहाकि अगर हर इंसान किसी एक भूखे को रोज भोजन उपलब्ध कराने का संकल्प ले, तो हमारे देश में कोई भी भूखा नहीं सोएगा।
इस मौके पर उनके सहयोगी मित्र जयंत कौशिक,गौरव फागना,दीपक राजपूत,मोहित मोर अंकित राजपूत,अतुल सिंह,प्यूष सिंह,पारस,लोकेश चौधरी,सौरव देशवाल आदि मौजूद थे।