नकाबपोश बदमाशों ने घर में घुसकर चलाई गोलियां, एक युवक गंभीर रूप से घायल।

0
547

बीते सोमवार तिगांव से कुछ बदमाशों द्वारा एक मकान में घुसकर फायरिंग करने का मामला सामने आया जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है।

घटना उस दौरान की है जब तिगांव निवासी कमल सिंह का 26 वर्षीय बेटा धर्मेंद्र दोपहर के समय अपने घर में लेटा हुआ था और उसके घर का मुख्य दरवाजा खुला हुआ था। तभी उसके घर के सामने एक बाइक आकर रुकी जिस पर दो नकाबपोश युवक सवार थे।

जिन्होंने घर में घुसकर धर्मेंद्र के ऊपर दो बार फायरिंग कि और फरार हो गए, बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग से एक गोली धर्मेंद्र के पैर में लगी है जिस वजह से वह गंभीर रूप से घायल हुआ है। गोली की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग मौके पर एकत्रित हुए जिन्होंने धर्मेंद्र को अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस को इसकी सूचना दी।

घटना के बारे में जानकारी पाते ही तिगांव क्षेत्र के थाना प्रभारी जश्वीर सिंह मौके पर पहुंचे जिन्होंने धर्मेंद्र एवं उसके परिवार को मामले में जल्द से जल्द कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। फिलहाल पुलिस ने प्रारंभिक कार्यवाही करते हुए धर्मेंद्र के घर से गोलियों के खाली खोल बरामद किए है। पुलिस अभी आरोपियों की पहचान करने और हमले के कारणों का पता लगाने में सफल नहीं हो पाई है।

पुलिस का कहना है कि वे आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी की फुटेज जांच कर एवं धर्मेंद्र और उसके परिवार की किसी से आपसी रंजिश के बारे में पता कर मामले की जांच कर रही है जैसे ही आरोपियों के बारे में कोई सुराग हाथ लगता है तो वे तुरंत आरोपियों कि गिरफ्तारी सुनिश्चित करेगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here