सिपाही ने दिया इमानदारी का प्रेरणात्मक संदेश, महिला का गुम हुआ आईफोन लौटाया

0
287

ईमानदारी और सच्ची निष्ठा के साथ अपना कर्तव्य निभाते हुए सिपाही अनिल ने महिला का गुम हुआ आईफोन वापस लौटाकर ईमानदारी से अपना कर्तव्य निभाने का प्रेरणात्मक संदेश दिया है।

आपको बता दें कि पुलिस चौकी नंबर 2 के सिपाही अनिल कल शाम लखानी धर्मशाला पुलिस नाके की ड्यूटी पर तैनात थे। उसी दौरान एक महिला कहीं जाने के लिए उनके पास से स्कूटी लेकर निकली थी। लेकिन पता नहीं कैसे उक्त महिला का आईफोन सड़क पर गिर गया। लेकिन आई फ़ोन गिरने के बाद भी महिला को पता नहीं चला।

सिपाही ने दिया इमानदारी का प्रेरणात्मक संदेश, महिला का गुम हुआ आईफोन लौटाया

लेकिन गस्त दे रहे पुलिस चौकी नंबर 2 के सिपाही अनिल ने देखा कि महिला का मोबाइल सड़क पर गिर गया है। पुलिसकर्मी ने महिला को आवाज देकर रोकने की कोशिश की परंतु वाहनों के शोर की वजह से महिला को पुलिसकर्मी की आवाज सुनाई नहीं दी।

मोबाइल किसी दूसरे वाहन के टायर के नीचे न आ जाए इसलिए सिपाही ने फोन को सड़क से उठा लिया। पुलिसकर्मी ने फोन महिला को वापस लौटाने के उद्देश्य से अपनी मोटरसाइकिल लेकर महिला तक पहुंचने की कोशिश की परंतु उसमें भी सफलता नहीं मिली तो वह अपने ड्यूटी स्थल पर वापस आ गए।

मोबाइल किसी दूसरे वाहन के टायर के नीचे न आ जाए इसलिए सिपाही ने फोन को सड़क से उठा लिया। कुछ समय पश्चात उस महिला ने दूसरे फोन से उस नंबर पर संपर्क किया तो पुलिसकर्मी ने घटना के बारे में बताते हुए उसे पुलिस नाके पर आकर अपना फोन ले जाने के लिए कहा।

सिपाही ने दिया इमानदारी का प्रेरणात्मक संदेश, महिला का गुम हुआ आईफोन लौटाया

महिला अपना फोन लेने के लिए पुलिस मौके पर पहुंची और सिपाही ने महिला का मोबाइल सकुशल उसके हवाले कर दिया।

महिला ने अपना मोबाइल वापस पाकर पुलिसकर्मी की इमानदारी और उसके कर्तव्य के लिए उसका तहे दिल से धन्यवाद किया।पुलिस आयुक्त ओ पी सिंह ने सिपाही अनिल को प्रोत्साहित करते हुए उसे प्रथम श्रेणी प्रशंसा पत्र व ₹500 का इनाम दिया।