धीरे धीरे रफ्तार पकड़ता कोरोना का कहर फरीदाबाद को कर देगा हॉटस्पॉट में तब्दील

0
488

फरीदाबाद जिला धीरे धीरे बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण हॉटस्पॉट बनता जा रहा है। वैसे तो कुछ समय पहले तक फरीदाबाद को रेड जोन की श्रेणी में रखा गया था। लेकिन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपने संबोधन में कहा कि हरियाणा को अब रेड, ऑरेंज, ग्रीन जोन में विभाजित नहीं किया जाएगा पूरे हरियाणा को ऑरेंज जोन में रखा जाएगा। जहां सिर्फ कंटेनमेंट जॉन को छोड़कर बाकी क्षेत्रों में गतिविधियां सुचारू रूप से चलाए जा सकते हैं।

भले ही मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद फरीदाबाद पर लगा रेड जोन का ठप्पा हट गया हो लेकिन लोगों की लापरवाही कोरोना वायरस को आमंत्रण कर रही है, और अभी भी हालत पर अंकुश नहीं लग तो आने वाले समय में फरीदाबाद के हालत बद से बद्तर होते दिखेंगे।

फरीदाबाद में आज आए मामलों में फिर कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में नया आयाम स्थापित किया है।एक दिन में आए 4 नए मामले से यह आंकड़ा 169 तक पहुंच चुका है। अगर इस बीमारी को मात देने वालो की बाते के तो अभी तक 86 मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं।

वहीं अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या भी अब 69 पहुंच चुकी है। जिसमें से 65 मरीज अस्पताल में एडमिट है और 6 मरीज घर में क्वारांटाइन है। वहीं दूसरी ओर कोरोना वायरस से जूझते हुए जिन्दगी से हाथ धोने वालो में 6 मरीजों का नाम दर्ज किया गया है।

4 नए मामलों में तीन महिला शामिल हैं। जिसमें एक महिला भारत कॉलोनी निवासी है। दूसरी युवती जो ऑटोपिन झुग्गी निवासी एक विद्यार्थी है, वहीं तीसरी महिला एक गृहणी है वह भी ऑटोपीन झुग्गी निवासी है। चौथे मामले में एक 32 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव है, जो प्रहलादपुर गांव में रहता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here