स्कूल में गिरा उल्कापिंड, नासा की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा, हर कोई हैरान

    0
    240

    रोज़ाना देश समेत विदेश में कई अफवाहयें सुनने को मिलती हैं। एक ऐसे ही अफवाह आस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड स्कूल में सुनने को मिली। इस स्कूल में उल्कापिंड गिरने की खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगी। आपको बता दें कि इस उल्कापिंड गिरने की खबर अमेरिका की स्पेस एजेंसी नासा तक भी पहुंच गई। नासा ने हाल ही में एक ऑस्ट्रेलियाई स्कूल से अपने परिसर में एक उल्कापिंड के दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी मांगी थी।

    जहां यह घटना हुई वहां से लेकर विदेशों तक हर जगह यह खबर तेजी से वायरल हुई। वह यह कि स्कूल में उल्कापिंड गिरा है। आसपास के इलाके में ये खबर आग की तरह फैल गई।

    स्कूल में गिरा उल्कापिंड, नासा की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा, हर कोई हैरान

    इस उल्कापिंड की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। दुनिया की सबसे प्रमुख अंतरिक्ष एजेंसी का ध्यान खींचने के बावजूद, यह दुर्घटना निकली फेक खबर। प्लेग्राउंड पर उल्कापिंड की वजह से घास उखड़ गई थी। इसके घिसने की वजह से गड्ढा हो गया था। धुआं निकल रहा था। लेकिन जब इस बात का खुलासा हुआ कि ये क्या है तो नासा के वैज्ञानिकों के साथ-साथ कई लोग हैरान रह गए।

    स्कूल में गिरा उल्कापिंड, नासा की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा, हर कोई हैरान

    फेक न्यूज़ से दुनिया के सबसे ताकतवर देश की स्पेस एजेंसी भी नहीं बच पाई। मैदान में उल्कापिंड के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबरें फेसबुक पर ‘स्पेस लैंडिंग’ से तस्वीरें साझा किए जाने के बाद वायरल होने लगीं थी। ऑस्ट्रेलिया में उल्कापिंड गिरने की खबर सुनकर अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के एक्सपर्ट उसकी जांच करने स्कूल तक पहुंच गए। वहां मौके पर घेराबंदी की गई थी।

    meteorite crashes in Australian School

    पूर्ण विश्व में यह खबर आग की तरह फ़ैल गयी थी। परंतु नासा के साइंटिस्ट ने स्कूल के प्रिंसिपल, टीचर्स से पूछताछ कि और उस उल्कापिंड की जांच को तो वो हैरान रह गए। लोगों नासा के साइंटिस्ट को बताया कि यह अंतरिक्ष से आया हुआ उल्कापिंड नहीं है। बल्कि यह स्कूल असाइनमेंट का हिस्सा है। हमने बच्चों को उल्कापिंड के बारे में जानकारी देने के लिए ऐसा किया है।