हरियाणा रोडवेज ने जिले की छात्राओं को एक विशेष तोहफा दिया है। हरियाणा रोडवेज ने छात्राओं की सुविधा के लिए पिंक कलर की फ्री बस सेवा को फिर से शुरू कर दिया है।
दरअसल, कोविड-19 के चलते सभी स्कूल और कॉलेज को बंद कर दिया गया था परंतु अब जब कोरोना वायरस की वैक्सीन आ गई है तो सभी स्कूल और कॉलेज को खोल दिया गया है। स्कूल और कॉलेज खुलने के बाद हरियाणा रोडवेज है छात्राओं की सुविधा के लिए विशेष बस सेवा को शुरू कर दिया है। जिले में छात्राओं की सुविधा 9 बसें चलाई गई है जिसका वह पहले ही निर्धारित कर लिया गया था। यह बस 32 सीटर है और जीपीएस सुविधा से लैस है ताकि इनकी लोकेशन को ट्रेस किया जा सके। यह बसें सुबह और दोपहर को चलेंगी। इन स्पेशल बसों में महिला कंडक्टर लगाने की भी योजना बनाई जा रही है।
इन रूटों पर चल रही है बस
1. बल्लभगढ़ से अमरनगर वाया मछगर, मौजपुर छायंसा से होते हुए बल्लभगढ़ महिला कॉलेज तक।
2. बल्लभगढ़ से निमोठ वाया लाला खेड़ली, आलमपुर धौज, पाखल पाली से होते हुए गवर्नमेंट महिला कॉलेज खेड़ी गुजरान तक।
3. बल्लभगढ़ से मेवला महाराजपुर होते हुए वाया ओल्ड फरीदाबाद से खेड़ी पुल होते हुए महिला कॉलेज नचौली
तक।
4. बल्लभगढ़ से डबुआ कॉलोनी बाया बीके चौक नीलम चौक, ओल्ड फरीदाबाद होते हुए नचौली महिला कॉलेज तक जाएगी।
5. वाईएमसीए ओल्ड फरीदाबाद वाया खेड़ी पुल होते हुए महिला कॉलेज नचौली पर जाएगी।
6. गौछी, संजय कॉलोनी, जवाहर कॉलोनी ओल्ड फरीदाबाद से होते हुए महिला कॉलेज नचौली पर जाएगी।
7. बल्लभगढ़ से मंझावली, अरुआ, चांदपुर, तिगांव नीमका से होते हुए बल्लभगढ़ गवर्नमेंट कॉलेज तक जाएगी।
आपको बता दे कि यह सभी बसें गुरुवार सुबह से चलना शुरू हो गई हैं। इन सभी बसों में यात्रा निशुल्क होगी और यह सभी बसें कॉलेज रूटों पर चलेंगी। यह बस कॉलेज के समय के अनुसार चलेंगी। छात्राएं अपना बस पास डिपो से मुफ्त में बनवा सकते हैं।