गंदा पानी पीने को मजबूर हैं इस कॉलोनी के लोग, निगम नहीं कर रहा कार्यवाही

0
263

नगर निगम के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में कोई ना कोई समस्या हमेशा ही बनी रहती है चाहे वह सीवर की समस्या हो या नाली की समस्या। ऐसा ही एक समस्या का मामला एसजीएम से सामने आया है, जहां कॉलोनी की तीन गलियों में रहने वाले लोगों को पीने का साफ पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा।

दरअसल नगर निगम लोगों की डिमांड पर मिनी ट्यूबवेल लगा रहा है, लेकिन आज भी कई गलियों में सीवर की समस्या बनी हुई है जिससे लोगों को साफ पानी नहीं मिल पा रहा है। एसजीएम नगर स्थित गली नंबर 2,6 और 16 के लोगों की मानें तो उन्होंने इसकी शिकायत नगर निगम को कई बार की है परंतु अभी तक कोई सुनवाई नहीं हो पाई है।

गंदा पानी पीने को मजबूर हैं इस कॉलोनी के लोग, निगम नहीं कर रहा कार्यवाही

आपको बता दें कि एसजीएम नगर में लगातार पानी की समस्या बनी हुई है और उसके बावजूद भी सीवर लाइन के लिए गलियों को खोद दिया गया है जिससे लोगों तक पीने का साफ पानी नहीं पहुंच पा रहा है जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

वहीं नगर निगम एक्सईएन ओपी कर्दम की माने तो तीनों गलियों में नई पाइप लाइन डालने का काम 1 महीने के अंदर शुरू कर दिया जाएगा जिससे लोगों को परेशानी नहीं होगी और उनके पानी की समस्या का भी निदान हो जाएगा।

गंदा पानी पीने को मजबूर हैं इस कॉलोनी के लोग, निगम नहीं कर रहा कार्यवाही

आपको बता दें कि नगर निगम के अंतर्गत आने वाले वार्डों में कोई ना कोई समस्या हमेशा ही बनी रहती है चाहे वह पानी की समस्या हो, सीवर की समस्या हो, नाली की समस्या हो या फिर स्ट्रीटलाइट्स की जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

ऐसे में देखना होगा कि एसजीएम नगर के लोगों को इस समस्या से कब तक निजात मिल पाता है और कब तक नगर निगम लोगों के इस समस्या का समाधान कर पाता है।