उकलाना हलके में श्रम-रोजगार राज्य मंत्री अनूप धानक ने की विकास कार्यों पर चर्चा

0
242

हरियाणा के पुरातत्व-संग्रहालय एवं श्रम-रोजगार राज्य मंत्री अनूप धानक ने कहा कि सडक़ें विकास की धुरी होती हैं, इसलिए प्रदेश सरकार द्वारा 5-6 करम या इससे ज्यादा चैड़े सभी कच्चे रास्तों को पक्का करवाया जा रहा है।

वे आज हिसार में उकलाना हलके के गणमान्य लोगों के साथ विभिन्न विकास कार्यों को लेकर चर्चा कर रहे थे। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्णय के अनुरूप उकलाना हलके के 5 सडक़ों के चौड़ाकरण व सुदृढ़ीकरण करने के लिए मंजूरी दी गई है। नई सडक़ें बनने व पुरानी सडक़ों के चौड़ाकरण व सुदृढ़ीकरण करने से आमजन के साथ-साथ किसानों को लाभ होगा।

उकलाना हलके में श्रम-रोजगार राज्य मंत्री अनूप धानक ने की विकास कार्यों पर चर्चा

राज्य मंत्री ने कहा कि वर्तमान में उकलाना हलके में करोड़ों रुपए की राशि के विकास कार्यों पर कार्य जारी है और आने वाले समय में अनेक नई परियोजनाओं पर भी कार्य आरंभ होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार 36 बिरादरी के लोगों को साथ लेकर प्रदेश का विकास करवा रही है और सभी वर्गों के उत्थान के लिए कार्य किए जा रहे हैं। अनेक प्रकार की नई योजनाएं बनाकर लागू की जा रही है।

इस अवसर पर राज्य मंत्री अनूप धानक ने उकलाना आवास पर हलके के विभिन्न गांवों से पहुंचे लोगों से मुलाकात की व उनकी समस्याएं सुनी। लोगों ने राज्य मंत्री के सामने बिजली, पीने के पानी, सीवरेज, नहरी पानी आदि की समस्याएं रखी, जिस पर राज्यमंत्री अनूप धानक ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को उनका समाधान करने के निर्देश दिए।

उकलाना हलके में श्रम-रोजगार राज्य मंत्री अनूप धानक ने की विकास कार्यों पर चर्चा

इसके पश्चात राज्य मंत्री अनूप धानक जजपा के राष्ट्रीय संगठन सचिव राजेंद्र लितानी के चचेरे भाई सुरेश कुमार के निधन पर शोक जताने गांव लितानी में पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी। उन्होंने उकलाना गांव में जजपा के वरिष्ठ नेता सरदार गुरमुख सिंह से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना।