ये है दुनिया की वो सबसे खतरनाक जेल, जहां से भाग नहीं पाए कोई कैदी

    0
    338

    अमूमन जब भी कोई अपराधी कोई गुनाह करके जेल में जाता है तो उसके ज़हन में जेल से भागने की फ़िराक ज़रूर आती है। कई बार अपराधियों ये सोच हकीकत में बदल जाती है। लेकिन दुनिया में एक से बढ़कर जेलें मौजूद हैं, जिसमें कोई खतरनाक और डरावना है तो कोई बेहद ही शानदार है, जिसे देखने पर लगता है कि वो कोई जेल नहीं बल्कि फाइव स्टार होटल हो।

    ऐसी जेल भी है एक जहां से कोई भी भाग नहीं पाया है। अपराधियों की सोच बस सोच ही बनकर इस जेल में आकर रह जाती है। जेल एक ऐसी जगह होती है, जहां पर चोरी, डकैती से लेकर अन्य अपराधों के लिए सजा के तौर पर अपराधियों को रखा जाता है।

    अलकाट्राज जेल

    भारत समेत दुनिया में भी ऐसी काफी घटनाएं घटी हैं जहां पर अपराधी जेल से भाग निकलते हैं। आमतौर पर लगभग हर जेल से किसी न किसी कैदी के भागने की खबरें अक्सर सामने आती रहती हैं, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे जेल में बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में बोला जाता है कि वहां से कभी कोई कैदी भाग नहीं पाया है।

    अलकाट्राज जेल परिसर

    कैदिओं और अपराधियों का सपना यहां बस सपना बनकर ही रह जाता है। यहां से कोई नहीं भाग पाया है। जेल का नाम लेते ही मन में कई तरह के सवाल पैदा होने लगते हैं। कैदियों को खाने-पीने से लेकर वहां रहने की व्यवस्था समेत कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जिस जेल की हम बात कर रहे हैं, उसका नाम है अलकाट्राज जेल, जो कैलिफोर्निया के सैन फ्रांसिस्को के तट से दूर अलकाट्राज द्वीप पर स्थित है।

    अलकाट्राज जेल

    कैलिफोर्निया का नाम हो सकता है आपने ज़रूर सुना होगा। यह अमेरिका में स्थित एक बेहद ही खूबसूरत शहर है। यह जेल साल 1934 में खुली थी, लेकिन उच्च रखरखाव लागत की वजह से इसे 1963 में बंद कर दिया गया था।