रंगभेद पर आधारित फिल्म में काली लड़की का किरदार अदा कर किया समाज पर कटाक्ष

0
793

काले चिट्टे रंग ये मेरी लाइफ़ की पहली फिल्म है और मुझे इस बात की बहुत खुशी है की हमारी ये फिल्म uvt cineplax पर release हुई है ओर 71 country में देखी जा रही है

ये फिल्म सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि एक sociel msg भी है हमारे समाज के लिए ये फिल्म दो बहनों की कहानी है जो रंग के भेद भाव को लेकर बनाई गई है और दिखाया गया है कि आज हम बेशक चांद तक पहोंच गए है और देश को आगे बढ़ाने कि बात करते हैं लेकिन जब बात आती है

रंगभेद पर आधारित फिल्म में काली लड़की का किरदार अदा कर किया समाज पर कटाक्ष

रंग कि तो हम फिर से वहीं पुरानी सोच में चले जाते हैं ये भेद भाव आज भी हमारे बीच में देखने को मिलता हैं और मैं खुद एक समाजसेवी  हूं तो जब मुझे ये कहानी सुनाई गई तो मैने कहा कि मुझे इसमें काली लड़की का किरदार करना हैं क्युकी ये मेरे लिए अपने आप में एक चैलेंजिंग किरदार था

और मै हमेशा से लाइफ में चुनौतीपूर्ण कार्य करती आई हूं और मैं खुद नहीं मानती की काले या गोरे रंग से कोई फर्क पड़ता है क्योंकि  आप में अलग है हर रंग अच्छा है और मैं चाहती हूं की अपने परिजनों की एक अलग पहचान बनाने मुंबई आई थी

रंगभेद पर आधारित फिल्म में काली लड़की का किरदार अदा कर किया समाज पर कटाक्ष

और जब मैं मुंबई आई तो मेने सोचा भी नहीं था कि मुझे आते ही काम मिल जाएगा लोग अच्छे मिले और यहां तक आने में कई लोगो का साथ मिला मेरे भाई बहन और पेरेंट्स का सबसे ज्यादा सपोर्ट मिला है क्युकी उन्होंने हमेशा मुझे मोटिवेट किया ओर मुझे कभी नहीं लगा मैं एक लड़की हूं

रंगभेद पर आधारित फिल्म में काली लड़की का किरदार अदा कर किया समाज पर कटाक्ष

मेरे पेरेंट्स ने मुझे हमेशा लड़को जैसा रखा जब भी को भी काम करना चाहा उसने मेरा साथ दिया मैने कई सीरियल में काम किया कई काम किये  पर ये फिल्म मेरी लाइफ का टर्निंग पॉइंट होगा ओर इसके बाद मुझ अच्छे बड़े काम मिलेंगे बस मैं यही चाहती हूं की लाइफ मे कुछ ऐसा ही करूं जिससे मेरे पेरेंट्स ओर मेरे पेरेंट्स ओर मेरे शहर का और मेरे देश का नाम हो