रात्रि चेकिंग अभियान के दौरान फरीदाबाद पुलिस ने चेक किए 4520 व्हीकल

0
248

अगर आप रात को कोई पार्टी व वाहनों पर सैर के लिए निकल रहे है तो जो जाए सावधान क्योंकि पुलिस के द्वारा एक अभियान चलाया जा रहा है जिसमें नाईट डसेमिनेशन के तहत अगर कोई ग्रुप किसी प्रकार के गलत कार्य करते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जा सकती है।
पुलिस आयुक्त ओपी सिंह के आदेशानुसार रात्री पुलिस कमिश्नरेट फरीदाबाद द्वारा 10 बजे रात्री से 4 बजे तक नाईट डोमिनेशन अभियान चलाया गया।
पुलिस आयुक्त ने नाइट डोमिनेशन के दौरान आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि रात के समय चलने वाले सभी वाहनों की चेकिंग करे। चेकिंग के दौरान कोई संदिग्ध और अपराधी किस्म का व्यक्ति बचकर भागने ना पाए।

सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों सभी क्राईम ब्रांच एंव सभी थाना प्रबन्धकए सभी चैकी प्रभारियो ने नाका लगाकर वाहनों को व संदिग्ध व्यक्तियों को चेक किया और अपने अपने क्षेत्रो में पड़ने वाले बस अडडा, रेलवे स्टेशन व सार्वजनिक स्थानो को चैक किया गया।

फरीदाबाद पुलिस द्वारा नाईट डोमिनेशन के दौरान कुल 4520 छोटे बड़े वाहनांे को चैक किया गया। जिसमें 1848 टू व्हीलरए 1606 कारे व 528 लाइट व्हीकल और 538 हैवी व्हीकल चेक किए गये।

चेकिंग के दौरान मोटर व्हीकल एक्ट व अन्य कानुन के तहत 181 हलके व भारी वाहनों के ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की गई ।
नाइट डोमिनेशन के दौरान की गई चेकिंग में 155 वाहन चालको के चालान किए गए तथा वाहनो के दस्तावेज न होने पर 06 वाहनों को इम्पाऊड भी किया गया।
अभियान के तहत 215 होटल रेस्टोरेंट ढाबा मेट्रो स्टेशन बस स्टैंड इत्यादि सार्वजनिक स्थानो को चैक कर संदिग्ध पाए जाने वाले 527 लोगों के पर्चे अजनबी यस्ट्रेंजर रोलद्ध काट कर उचित कानूनी कार्रवाई की गई।

इस दौरान पुलिस ने 88 बोतल इंग्लिश शराब, 2 देसी कट्टा और 1 पिस्तौल, 2 जिंदा कारतूस 22060 रुपए कैश भी बरामद किया।