भाजपा जिला पदाधिकारीओ एवं मंडल अध्यक्षों के साथ खेला गया क्रिकेट मैच

0
249

फ़रीदाबाद 09 फ़रवरी I आज भाजपा जिला फरीदाबाद क्रिकेट फ्रेंडशिप कप, रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी पाली में जिला पदाधिकारीओ एवं मंडल अध्यक्षों के साथ खेला गया | जिसमें दोनो ही टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया जो हार जीत से ऊपर है।


भाजपा ज़िला एकादश नें मंडल एकादश को रोमांचक मुक़ाबले में हराया रविंद्र फागना क्रिकेट अकैडमी पर आयोजित२०/२० ओवर के मैच में जिला कोषाध्यक्ष राजन मुथरेजा की सधी हुई बल्लेबाज़ी जिला उपाध्यक्ष पंकज रामपाल के अच्छे परदर्शन में आख़री गेंद पर चौका लगाकर भाजपा मंडल एकादश को 149 रन का लक्ष्य प्राप्त कर दो विकेट से मात दी।

भाजपा जिला पदाधिकारीओ एवं मंडल अध्यक्षों के साथ खेला गया क्रिकेट मैच

मंडल एकादश की तरफ़ से ओल्ड मंडल अध्यक्ष सचिन शर्मा व कवींद्र चोधरी ने उम्दा बल्लेबाज़ी की और टीम को २० ओवरों में 148 पर पहुँचाकर ज़िला एकादश के सामने 149 का लक्ष्य रखा जिसे ज़िला एकादश ने8विकिट पर 152रन बना कर मैच जीत लिया ज़िले के टीम में कप्तान गोपाल शर्मा , आर ऑन सिंह

, राजन मुथरेजा पंकज रामपाल , पंकज सिंगला, अनिल नागर बिजेंदेर नेहरा ,मूल चन्द मित्तल, मुकेश अग्रवाल , विनोद गुप्ता , लछय शर्मा, अमित मिश्रा रविंद त्यागी व सचिन गुप्ता ने भाग लिया। मण्डल एकादस के और से कवींद्र चौधरी, सचिन शर्मा , विरेंदर यादव, ज्ञानेंद्र नागर गजराज कौशिक शमशेर रावत आदि मंडल अध्यक्षों ने भाग लिया ।

भाजपा जिला पदाधिकारीओ एवं मंडल अध्यक्षों के साथ खेला गया क्रिकेट मैच

मैच में मुख्य अतिथियों के रूप में प्रदेश महामंत्री संदीप जोशी, ज़िला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, वरिष्ठ उपमहापौर देवेंद्र चौधरी, सोहन पाल छोकर, महामंत्री मूलचंद मित्तल वआर एन सिंह , भाजपा नेता राजकुमार वोरा , झममन सिंह व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे । संदीप जोशी व गोपाल शर्मा ने मैच के बाद विजेताओं व उपविजेताओं को ट्रोफ़ी प्रदान करी ।