फरीदाबाद पुलिस के जवान ने बुजुर्ग को पैसे लौटकर किया नेक काम, जानिए पूरी कहानी।

0
718

जहां फरीदाबाद पुलिस लॉक डाउन के दौरान कोरोना वॉरियर के रूप में देश हित में दिन-रात अपने कर्तव्य का पालन कर अपनी ड्यूटी निभा रही है उसके साथ ही आए दिन पुलिस द्वारा कुछ ऐसे कार्य देखने को मिल रहे हैं जो पुलिस के प्रति लोगों के विश्वास और उनसे जुड़ी उम्मीदों को और अधिक बढ़ा देते हैं।

ऐसा ही एक वाक्य देखने को मिला जब 50 वर्ष एक बुजुर्ग जगदीश लाल बीके चौकी एचडीएफसी एटीएम बैंक शाखा में पैसे निकालने पहुंचे और अधिक जानकारी ना होने के कारण एक मशीन में एटीएम कार्ड डालकर पैसे निकालने की प्रक्रिया पूरे होने के बाद जब उन्हें लगा कि पैसे नहीं निकले तो उन्होंने दूसरी मशीन में एटीएम कार्ड डालकर पैसे निकलने की कोशिश की और पैसे निकाल कर चलते बने।

उसके कुछ ही समय पश्चात एनआईटी थाने के हेड कॉन्स्टेबल अर्जुन सिंह भी उसी एटीएम में पैसे निकालने पहुंचे और उन्होंने देखा कि एटीएम से एक पर्ची और 1300 रुपए निकले हुए हैं।

उसके बाद अर्जुन सिंह ने पर्ची की सहायता से जगदीश लाल का पता लगाया और उन्हें थाने में बुलाकर उनके पैसे उन्हें सुपुर्द किए।

एनआईटी थाना क्षेत्र के हेड कॉन्स्टेबल अर्जुन सिंह की ईमानदारी को देखते हुए बुजुर्ग लाल ने उनका कोटि-कोटि धन्यवाद किया।

बुजुर्ग जगदीश लाल ने कहा कि लॉक डाउन के बीते 2 महीनों से उनका रोजगार चले जाने के कारण वे एक-एक पैसा सोच समझकर खर्च कर रहे हैं यदि ऐसे में उनके 1300 रुपए का नुकसान हो जाता तो उनके बजट पर काफी प्रभाव पड़ता और उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता।