पापा में तभी बैठूंगा बाइक जब आप हेलमेट पहनाओगे, ट्रैफिक पुलिस की नई पहल

0
294

पापा में तभी बाइक पर बैठूंगा, जब आप हेलमेट को पहनोगे। या पत्नी पति से कहे कि अगर आपको मेरे साथ घूमने के लिए जाना है, तो आप पहले सीट बेल्ट को लगाओ।

ऐसी बाते कुछ दिनों के बाद आपको अपने घर के आंगन में सुनने को मिलेगी। क्योंकि सड़क सुरक्षा अभियान के तहत अब यह मुहिम शुरू की जा रही है।

पापा में तभी बैठूंगा बाइक जब आप हेलमेट पहनाओगे, ट्रैफिक पुलिस की नई पहल

रोड सेफ्टी आर्गेनाइजेशन के वाइस प्रेजिडेंट एस के शर्मा ने बताया कि उनके द्वारा 17 जनवरी से सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें उनके द्वारा लोगों को जगह जगह ट्रैफिक नियमों के बारे में जागरूक किया जा रहा हैं।

पापा में तभी बैठूंगा बाइक जब आप हेलमेट पहनाओगे, ट्रैफिक पुलिस की नई पहल

लेकिन उसके बाद भी लोग ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं कर रहे है। इसी वजह से एक नई सोच के साथ उतरेंगें। एस के शर्मा ने बताया कि आज की बढ़ती हुई सड़क हादसे और उस में होने वाली मौत के लिए हम सभी जिम्मेवार हैं।

पापा में तभी बैठूंगा बाइक जब आप हेलमेट पहनाओगे, ट्रैफिक पुलिस की नई पहल

हेलमेट पहनाने व सीट बेल्ट लगवाने की जिम्मेवारी पुलिस की जगह घर के बच्चे और महिलाओं को दी जाए। उस गाड़ी, उस स्कूटर या मोटरसाइकिल पर महिलाएं और बच्चे ना बैठे जब तक की उसका चलाने वाला खुद की सेफ्टी और दूसरे लोगों की सेफ्टी का ध्यान ना रखे।

पापा में तभी बैठूंगा बाइक जब आप हेलमेट पहनाओगे, ट्रैफिक पुलिस की नई पहल

अब पुलिस से ज्यादा घर की औरतें और बच्चों की जिम्मेवारी हो कि उसके पिता , भाई या जो भी हो जब तक सेफ्टी का ध्यान रखें उनकी गाड़ी में न बैठा जाए। इसी वजह से हो सकता है गाड़ी चलाने वाला थोड़ी देर के लिए नाराज हो, मगर कितना अच्छा लगेगा अगर वह सुरक्षित हो। इस मुहिम को उनके द्वारा एक नाम दिया गया है यह रिश्ता क्या कहलाता है।

पापा में तभी बैठूंगा बाइक जब आप हेलमेट पहनाओगे, ट्रैफिक पुलिस की नई पहल

ग्रुप के जरिए जोड़ेंगे


एस के शर्मा ने बताया कि वह सोशन मीडिया के जरिए एक ग्रुप का गठन करेंगें। उसके बाद उसमें लोगों को जोड़ेंगें। जिसमें वह उन लोगों से आग्रह करेंगें कि जो भी व्यक्ति उनके घर में वाहनों को प्रयोग करते है वह पूरी तरह से नियमों का पालन करें। इस ग्रुप में पुलिस, आम जन, काॅलेज जाने वाले स्टूडेंट्स, स्कूली स्टूडेंट्स आदि सभी होंगें ।