लोगों के मन में जो भी भ्रम कोवैक्सीन को लेकर है वह पूरी तरह से गलत है। महामारी से लड़ने का एकमात्र उपाय है कोवैक्सीन लगवाना है। इस के चलते डीसी फरीदाबाद यशपाल यादव के द्वारा लोगों के मन जो भ्रम है उसको देूर करने के लिए उन्होंने आॅल इंडिया रेडियो और टिव्टर के माध्यम से संदेश दिया है।
जिसमें उन्होंने कहा कि सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स को और उन सभी को जिनको आने वाले समय में वैक्सीन लगनी है। यह बताना चाहता हूं कि इस महीने की 8 तारीख को मैंने खुद भी वैक्सीन ली हैं । सेकंड वैक्सीन उसके बाद में 8 मार्च के आसपास मैं लेने जाऊंगा।
बहुत सारे लोगों को यह भ्रम फैलाया जा रहा हैं , कि वैक्सीन से काफी प्रॉब्लम होती हैं। सबसे पहले तो वह इतना पेनलेस हैं, कि सुई की चुभन तक महसूस नहीं हुई और उसके बाद में अब मुझे 2 से 3 दिन हो गए हैं। यह मैं स्पष्ट तौर पर कहना चाहूंगा कि एक दिन मुझे बॉडी पेन रहा।
लेकिन उसके अलावा मुझे कोई प्रॉब्लम नहीं आई हैं। वैसे भी जब हम बचपन में स्कूल के अंदर वैक्सीन लेते थे और आज भी हम जब अपने बच्चों को वैक्सीन दिलाते हैं। तो उनको भी किसी तरह का बुखार की और इस तरह की समस्याएं आती है।
लेकिन इसके अलावा यह वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। मैं अपने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों साथियों से भी और जिन लोगों का नंबर इसके लिए आना वाला हैं उन सभी से रिक्वेस्ट करूंगा कि वह सामने आए और वैक्सीन ले।
ऐसा करके वह खुद को सुरक्षित करेंगे बल्कि अपने आसपास के उन लोगों को को भी सुरक्षित करेंगे जो वल्नरबल। जिनकी जिंदगी को भी किसी तरह का खतरा हो सकता हैं। अतः आइए हम साथ आगे इस चीज को लेकर बड़े और व्यक्ति के साथ में बाकी चीजों का भी ख्याल रखें ।
और इस करोना की लड़ाई में आखिरी जीत सुनिश्चित करें। यह संदेश डीसी यशपाल यादव द्वारा गुरूवार को आल इंडिया रेडिया पर दिया गया। वहीं टिव्टर के माध्यम से भी लोगों तक संदेश पहुंचाया गया।