फ्रेंड बनाने के चक्कर में कभी खुद का ही ना हो जाए नुकासन, हो जाए सर्तक

0
341

युवाओं को दिन प्रति दिन सोशल मीडिया पर क्रेज बढ़ता जा रहा हैं। लेकिन यह क्रेज उनको काफी महंगा पड़ सकता है। फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने के बाद चैट करने के दौरान दुर्भावनापूर्ण लिंक भेज कर वह आपके सिस्टम को हैंक कर सकता हैं।

इसी वजह से फरीदाबाद पुलिस के डीसीपी द्वारा टिव्टर के जरिए लोगों को सर्तक रहने के लिए कहा जा रहा है।

डीसीपी हैडक्वाटर डाॅक्टर अर्पित जैन द्वारा 12 फरवरी को रात 12 बजे टिव्टर के जरिए लोगों को बताया कि ऑनलाइन चैटिंग प्लेटफार्म पर अनजान व्यक्तियों से चैट करते समय सतर्क रहें। वे दुर्भावनापूर्ण लिंक भेज सकते हैं या सिस्टम को हैक करने का प्रयास कर सकते हैं। किसी ऐसी अनजान लिंक या यूआरएल पर क्लिक न करें।

फ्रेंड बनाने के चक्कर में कभी खुद का ही ना हो जाए नुकासन, हो जाए सर्तक

जो किसी कारण से संदिग्ध लगे और भारी छूट, कैश बैक की पेशकश के जाल में न फंसें। यह संदेश उन युवाओं के लिए है तो दोस्त बनाने के चक्कर सोशल मीडिया पर रिक्वेस्ट भेजते है। रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट करने के बाद दोनों के बीच चैटिंग शुरू हो जाती है।

चैट के दौरान दोनों के बीच गेहरी दोस्ती हो जाती है। जिसके बाद वह चैटिंग के दौरान ही दुर्भावनापूर्ण लिंक भेज देते है जिससे वह सिस्टम को हैक कर लेते है। इसके अलावा चैट के दौरान किसी भी यूआरएल पर क्लीक ना करें क्योंकि उससे हो सकता है कि आपके बैंक खाते से पैसे निकाले जा सकते है। इसलिए सोशल मीडिया पर चैटिंग का इस्तेमाल सिर्फ अपने दोस्त के साथ ही किया करें।

फ्रेंड बनाने के चक्कर में कभी खुद का ही ना हो जाए नुकासन, हो जाए सर्तक

14 लोगों ने किया रिटिव्ट किया


डीसीपी हैडक्वाटर डाॅक्टर अर्पित जैन के द्वारा जो पोस्ट किया गया है उसको 14 लोगों के द्वारा रिटिव्ट किया गया। वहीं 30 लोगों के द्वारा लाइक भी किया गया। वहीं बने सिंह और अमर सिंह का कहना है कि यह बिलकुल सही है। वहीं मधु चावला का कहना है कि यी फ्राॅड करने का नया तरीका हैं। उसके बाद वह बारकोड को स्केन करने के लिए कहते है। जिसके बाद कई प्रकार के फ्राॅड हो सकते है।

नोट: खबर की कुछ तस्वीरें प्रतीकात्मक है