क्राईम ब्रांच उंचा गांव ने बैटरी चोरो के गिरोह का किया पर्दा फास, अब रहेगे जेल में

0
215

क्राईम ब्रांच उंचा गांव ने बैटरी चोरी करने वाले 3 आरोपियो को किया काबू, आरोपी ऑटो में बैटरी रखकर बेचने ले जा रहे थे

क्राईम ब्रांच उंचा गांव ने बैटरी चोरी करने वाले आरोपियो के बारे में गुप्त सुचना प्राप्त हुई जो पुलिस टीम ने तुरन्त कार्यवाई करते हुए 3 आरोपियो को एन आई टी फरीदाबाद से काबू करने में कामयाबी हासिल की है।

आरोपियो की पहचान अजित उर्फ पाचा, संजय उर्फ बाबु निवासी एन आई टी -4 और प्रमोद उर्फ मच्छर निवासी पटेल चौक फरीदाबाद के रुप में हुई है।

क्राईम ब्रांच उंचा गांव ने बैटरी चोरो के गिरोह का किया पर्दा फास, अब रहेगे जेल में

पूछताछ में आरोपियो ने बताया कि उन्होने दिनांक 09 फरवरी, 12 फरवरी और 13 फरवरी को थाना SGM नगर में,दिनांक 10 फरवरी को थाना सैक्टर-58, 1 फरवरी और 12 फरवरी को थाना कोतवाली में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था

क्राईम ब्रांच टीम ने बताया कि आरोपियो के खिलाफ पहले और कोई मुकदमा दर्ज नही है। आरोपी नशे करने के आदि है नशे की पूर्ती के लिए चोरी करते है।
आरोपियो से उपरोक्त मुकदमों में आरोपियो के कब्जे से 13000/- रुपये 4 बैटरी वारदात में प्रयोग होने वाले ऑटो को बरामद किया है। आरोपियो को आज अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

बुलट मोटर साईकिल चोरी करने वाले आरोपी को क्राईम ब्रांच उंचा गांव ने किया काबू। वहीं क्राईम ब्रांच उंचा गांव की टीम को चोरी करने वाले आरोपी सचिन के बारे गुप्त सूत्रों से सूचना मिली जो सुचना पर कार्यवाई करते हुए फरीदाबाद से काबू करने में कामयाबी हासिल की है।

क्राईम ब्रांच उंचा गांव ने बैटरी चोरो के गिरोह का किया पर्दा फास, अब रहेगे जेल में

आरोपी की पहंचान सचिन निवासी रोशन नगर फरीदाबाद के रुप में हुई है। पूछताछ में उपरोक्त आरोपी ने बताया कि वह पहले भी जेल जा चुका है।

आरोपी ने दिनांक 11 फरवरी को थाना पल्ला के एरिया से एक मोटरसाईकिल चोरी की घटना को अंजाम दिया था।

क्राईम ब्रांच टीम ने बताया कि आरोपी सचिन को पल्ला थाना के एरिया से काबू करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस टीम ने बताया कि आरोपी नशे का आदि है। आरोपी नशे की पूर्ती के लिए चोरी करता है।

आरोपी से एक बुलट मोटर साईकिल बरामद। आरोपी को पेश अदालात कर जेल भेज दिया गया है।