मनमुटाव के चलते घर से निकली औरत और दो बच्चो को फरीदाबद पुलिस टीम थाना ओल्ड ने किया बरामद

0
232

थाना ओल्ड पुलिस टीम ने मनमुटाव के चलते घर से निकली औरत और दो बच्चो को बरामद करके प्रशंसाक कार्य किय है।

थाना प्रभारी ने बताया कि थाना में रात को ज्ञानेंद्र निवासी ओल्ड फरीदाबाद ने सूचना दी की उसकी पत्नी दोनों बच्चों को लेकर घर के आपसी काहां सूनी के चलते बिना बताये कही चली गई है।जिसपर तुरन्त कार्यवाई करते हुए एक टीम बनाई।

मनमुटाव के चलते घर से निकली औरत और दो बच्चो को फरीदाबद पुलिस टीम थाना ओल्ड ने किया बरामद

पुलिस टीम ने सूचना पर कार्यवाई करते हुए मौका पर गए जो वहा पर पुलिस ने घटना के बारे वहां पर उपस्थित लोगों से बात कि तो पता चला की ज्ञानेंद्र ने शराब पी रखी थी जो ज्ञानेंद्र और उसकी पत्नी में झगडा हो गया था जिस पर उसकी पत्नि घर से कही चली गई।

जिस पर पुलिस टीम ने अपना फोन नम्बर वहां पर उपस्थित लोगो को दिया और औरत के बारे कोई सूचना मिलने पर सूचित करने बारे कहां।

मनमुटाव के चलते घर से निकली औरत और दो बच्चो को फरीदाबद पुलिस टीम थाना ओल्ड ने किया बरामद

पुलिस टीम ईलाके में औरत और बच्चों को ढुंढने निकल गई। जो औरत और बच्चों के बारे खेडी पुल नहर के बारे पता चली। जो तुरन्त कार्यवाही करते हुए औरत और दोनों बच्चों को नहर पार खेडी पुल से रात्रि करीब 3.00 बजे बरामद कर लिया गया।

पुलिस टीम ने ज्ञानेंद्र को फोन कर उसके बच्चो और पत्नी बारे बताया जो वह तुरन्त थाना में आया। पुलिस ने ज्ञानेंद्र को बाद कानूनी कार्यवाई व बाद हिदायत देकर औरत और बच्चो को उसके हवाले किया। ज्ञानेंद्र ने पुलिस का धन्यावाद किया।