शहीद की शहादत पर वादे तो किए पर निभाना भूल गई प्रदेश की मनोहर सरकार

0
238

घोषणा कर उस पर अमल ना करना हरियाणा सरकार की पहचान बन चुकी है ऐसा ही एक मामला फरीदाबाद से देखने को मिला जहां एक शहीद की शहीदी पर घोषणाएं तो बहुत की गई परंतु अभी तक उस पर अमल नहीं किया गया।

दरअसल, आतंकियों के खिलाफ एक ऑपरेशन में 19 फरवरी 2019 को शहीद हुए पैरा कमांडो की बीते शुक्रवार को बरसी थी जिस पर शहीद की याद में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन शहीद के परिजनों द्वारा किया गया परंतु अचानक शहीद की माताजी की तबीयत खराब हो गई जिसके कारण कार्यक्रम को टालना पड़ा। इस दौरान शहीद के परिवारजनों में सरकार के प्रति रोष देखने को मिला।

शहीद की शहादत पर वादे तो किए पर निभाना भूल गई प्रदेश की मनोहर सरकार

शहीद के भाई सोनू कालीरमन ने बताया कि उनकी माताजी की तबीयत खराब है जिसके कारण वह अस्पताल में है इसी वजह से कार्यक्रम को टालना पड़ा वही शहीद के पिता नैनपाल कालीरमन ने बताया कि शहीद संदीप की शहादत पर प्रदेश के मुखिया मनोहर लाल खट्टर ने मोहना रोड राजकीय विद्यालय का नाम, दो सौ गज का प्लॉट व शहीद की प्रतिमा लगाने की घोषणा की थी परंतु अभी तक सरकार की ओर से इस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इन सभी मांगों पर कार्यवाही की जाए।

शहीद की शहादत पर वादे तो किए पर निभाना भूल गई प्रदेश की मनोहर सरकार

आपको बता दें कि 19 फरवरी 2019 को शहीद संदीप की शहादत आतंकियों के खिलाफ एक ऑपरेशन के दौरान हो गई थी। उस समय प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शहीद के परिजनों से बहुत सारे वादे किए थे परंतु उन वादों पर अमलीजामा पहनाना भूल गए।

वही आपको बता दें कि शहीद संदीप सिंह के गांव की भी स्थिति काफी खराब है। गांव में कूड़े की समस्या बनी हुई है जिसका भी शिकायत के बाद भी कोई निपटारा नहीं हो पाया है।