बजट में गुरुग्राम के लिए कर दी यह बड़ी घोषणा, हाथ मलता रह गया फरीदाबाद

0
252

“रामचंद्र कहे गए सिया से ऐसा दौर भी आएगा हंस चुगेगा दाना दुनका कौआ मोती खायेगा” इन पंक्तियों से आप सभी परिचित होंगे कुछ इस तरह ही आज का बजट फरीदाबाद के लिए साबित हुआ । शुक्रवार को हरियाणा मुख्यमंत्री ने बतौर वित्तीय मंत्री अपना दूसरा बजट पेश किया यह बजट भी पूरी तरह से पेपरलेस था।

इसका मुख्य कारण महामारी कही जा सकती है जिसके चलते भाजपा सरकार सभी कागजी कार्यो को पूरी तरह से पेपरलेस करने में जुटी हुई है इस लिए इस बार के केन्द्रीय बजट के बाद प्रदेश का बजट भी पेपरलेस पेश किया गया ।

बजट में गुरुग्राम के लिए कर दी यह बड़ी घोषणा, हाथ मलता रह गया फरीदाबाद

जैसे ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बजट की घोषणा करनी शुरू की पूरे राज्य की निगाहें टीवी स्क्रीन पर टिक गई । फरीदाबाद के लोग भी बड़ी आस के साथ इस घोषणा को सुन रहे थे कि शायद जिले की झोली में कुछ बजट के माध्यम से ही मिल जाये।

जैसा कि यह बात सभी को ज्ञात है कि फरीदाबाद शहर एक औद्योगिक नगरी है यानी कि विकास की ओर बढ़ता हुआ एक ऐसा शहर जो हरियाणा को आने वाले समय में सबसे अधिक रिवेन्यू देने वाले शहरों में शामिल होगा ।

बजट में गुरुग्राम के लिए कर दी यह बड़ी घोषणा, हाथ मलता रह गया फरीदाबाद

मनोहर लाल खट्टर ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए विधानसभा में बजट पेश करते हुए बताया कि राज्य के 2 शहरों में फिल्म सिटी बनाई जाएगी, फिल्म सिटी का निर्माण चंडीगड़ के पास पिंजौर शहर और एनसीआर के गुरुग्राम में किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश की तर्ज पर अब हरियाणा में भी फ़िल्मसिटी बनाई जाएगी । इसके लिए एक फ़िल्मसिटी एन सी आर में बननी थी तो उसके लिए गुरुग्राम को चुना गया वही पिंजौर दूसरा शहर होगा जंहा एक और फ़िल्म सिटी बनाई जाएगी ।

बजट में गुरुग्राम के लिए कर दी यह बड़ी घोषणा, हाथ मलता रह गया फरीदाबाद

बता दे की मनोहर सरकार ने शुक्रवार को वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 1.55 लाख करोड़ का बजट पेश किया ।

जैसे ही मुख्यमंत्री के दूसरे बजट में घोषणा हुई इस घोषणा ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया लेकिन गुरुग्राम में फ़िल्म सिटी में बनेगा यह बात फरीदाबाद के लोगों की उम्मीद पर पानी फेरती नजर आई । औद्योगिक नगरी होने के नाते फरीदाबाद एक अच्छा ऑप्शन हो सकता था फिल्म सिटी बनाने के लिए, लेकिन सरकार ने यह गुरुग्राम के हिस्से में कर दिया ।