फर्जी काॅल करके दे रहे नौकरी का वादा, बेरोजगार हो रहे है जालसाजों के शिकार

0
415

महामारी के बाद जिले के सैकड़ों की संख्या में युवाओं की नौकरी चली गई है। जिसकी वजह से उन युवाओं को फर्जी जाॅब ऑफर लेटर के जरिए ठगा जा रहा है। इसको लेकर सोमवार को हरियाणा पुलिस के द्वारा एडवाजरी जारी की है। उसके साथ साथ टिव्टर पर भी लोगों को जागरूक करने के लिए टिव्ट किया है।


हरियाणा पुलिस के महानिदेशक मनोज यादव ने युवाओं को नौकरी का झांसा देकर फर्जी जाॅब आॅफर लेटर से बचने के लिए कहा है।

फर्जी काॅल करके दे रहे नौकरी का वादा, बेरोजगार हो रहे है जालसाजों के शिकार

उन्होंने बताया कि महामारी के दौरान सैकड़ों की संख्या में युवाओं समेत व्यक्तियों की नौकरी गई है। जिसकी वजह से वह ऑन जॉब के लिए अप्लाई करते है। अप्लाई करने के बाद उनके पास उक्त कंपनी के द्वारा फोन आता है और वह उसको इंटरव्यू के लिए बुलाते है।

जिसके बाद उनको कुछ पैसे रजिस्ट्रेशन के मांगते है और व्यक्ति नौकरी पाने की खुशी में दे भी देता है। जिसके बाद व्यक्ति को एक स्लिप और जॉब अपांइटमेंट लैटर दिया जाता है। कई बार यह भी कहा जाता है कि लेटर केंद्र सरकार के प्राधिकरणों द्वारा भेजे जाएगा। उस फर्जी नियुक्ति पत्रों के बहाने से आवेदकों से पैसों की मांग भी की जा रही है।

फर्जी काॅल करके दे रहे नौकरी का वादा, बेरोजगार हो रहे है जालसाजों के शिकार

उन्होंने कहा कि यह जालसाज पहले आवेदकों को फर्जी नियुक्ति पत्र भेजते हैं और फिर उन्हें दिए गए मोबाइल नंबर पर नाम व फाइल नंबर लिख कर एसएमएस करने को कहते हैं । इसके बाद सिक्योरिटी डिपॉजिट के नाम पर बैंक व ऑनलाईन मोड द्वारा राशि का भुगतान करने के लिए कहा जाता है। समय पर सिक्योरिटी राशि का भुगतान नहीं करने पर नियुक्ति पत्र रद्द करने के लिए भी चेतावनी दी जाती है।

अरग इस तरह से कोई भी व्यक्ति आपसे दस्तावेज की मांग करता है तो सावधान हो जाएं। क्योंकि इस तरीके से आपकी जाॅब ना होने के फायदा उठाकर आपसे पैंसे ठगे जा सकते है।

टिव्टर करके दी जानकारी


हरियाणा पुलिस के द्वारा टिव्टर के माध्यम से कहा गया है कि रहे सावधान, फर्जी जाॅब आॅफर लेटर के जरिए ठगी करने वाले जालसाजों से सतर्क रहें/ धोखेबाज केंद्र/राज्य सरकार द्वारा आफर अपाइंटमेंट लेटर भेजने का दावा कर फर्जी नियुक्ति पत्रों के बहाने पैसों की कर रहें मांग ऐसे मामले तुरंत हरियाणा पुलिस में करें रिपोर्ट। इस मैसेज को 46 लोगों के द्वारा रिटिव्ट किया है। वहीं 164 लोगों के द्वारा लाइक किया गया।