नशे की लत ने बनाया चोर, पुलिस ने गिरफ्तार करके भेजा जेल

0
251

फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच 85 प्रभारी उपनिरीक्षक सुमेर सिंह की टीम ने चोरी के जुर्म में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में शाहरुख और मासूम हुसैन का नाम शामिल है। आरोपियों के खिलाफ थाना आदर्श नगर में चोरी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज है।

नशे की लत ने बनाया चोर, पुलिस ने गिरफ्तार करके भेजा जेल

पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपी नशा करने के आदी हैं और गांजा का नशा करते हैं।

नशे की लत के चलते यह चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं और अपने नशे की आपूर्ति करते हैं।आरोपियों के कब्जे से ₹4000 नगद बरामद किए गए हैं।

नशे की लत ने बनाया चोर, पुलिस ने गिरफ्तार करके भेजा जेल

आरोपी शाहरुख पुत्र मौसम खान व आरोपी मासूम हुसैन पुत्र तैयब हुसैन दोनों दिल्ली के जैतपुर के रहने वाले हैं।

दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।