अगर आप शहर से बाहर जा रहे है तो ये सावधानियां है जरूरी

0
593

हरियाणा सरकार ने ये साफ कर दिया है कि घरेलू उड़ानों, ट्रेनों और बसों के जरिये हरियाणा में आने वाले हर व्यक्ति को 14 दिन के लिए होम क्वारंटीन होना होगा । राज्य में दाखिल होने वालों की जांच राज्य और जिलों के प्रवेश रास्तों के अलावा रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डों पर भी की जाएगी।

अगर आप शहर से बाहर जा रहे है तो ये सावधानियां है जरूरी

इस दौरान जिन लोगों में कोरोना के लक्षण पाए जाएंगे, उन्हें संस्थागत एकांतवास में रखा जाएगा जबकि बाकी को दो हफ्तों के लिए घर में एकांतवास में रहना होगा। घरों में एकांतवास में रह रहे व्यक्तियों की जांच भी कराई जा सकती है , जबकि लक्षण वाले व्यक्तियों की विस्तृत जांच अस्पतालों/क्वारंटीन केंद्रों में की जाएगी।

हरियाणा में अब तक 1149 मामले सामने आ चुके है जिसके उपरांत हरियाणा सरकार ने अन्य राज्यों से आए लोगों को भी होम कवरांटाइन रहने के आदेश दे दिए है । इसी के साथ कई अन्य राज्यो में भी ये नियम लागू हो चुके है।

अगर आप शहर से बाहर जा रहे है तो ये सावधानियां है जरूरी

इसी के साथ साथ हम अपने पाठकों को बताना चाहेंगे कि फरीदाबाद के उपायुक्त यशपाल यादव द्वारा भी ये निर्देश है कि ” जिन लोगों ने टिकट बुक कर ली है और उनके पास टिकट है तो उन्हें बॉर्डर क्रॉस करने की अनुमति होगी । इसके लिए आपको अलग से ई – पास बनवाने की जरूरत नहीं है। “

हालाकि आपकी जांच जरूर कराई जाएगी , लेकिन यदि आपके पास टिकट होगी तो आपको बॉर्डर पर रोका नहीं जाएगा ।

इसी के साथ साथ आपके फोन में आरोग्य सेतु मोबाइल एप होना बेहद जरूरी होगी। इस एप को फोन में इंस्टाल करने से आपको कोरोना से जुड़ी जरूरी जानकारी प्राप्त होती है ।

अगर आप शहर से बाहर जा रहे है तो ये सावधानियां है जरूरी

यदि आप भी अपनों से दूर है और उनसे मिलना चाहते है तो ऑनलाइन टिकट बुक करके अपनों से मिलने जा सकते है लेकिन आपको 14 दिनों तक होम कवारांटाइन किया जाएगा ।अब ये ज़िम्मेदारी केवल प्रशासन की नहीं आपकी भी होगी की जब इस दौरान सभी गाइडलाइंस का ध्यान रखें जैसे की –

  • साबुन से 20 समय समय से हाथ धोएं और सैनिटाइजर का बखूबी प्रयोग करें।
  • आपके द्वारा इस्तमाल किए बर्तन को और तौलिया जैसी निजी चीज़ों को अन्य सदस्यों से दूर रखें ।
  • अपने घरों में रहे , रिश्तेदारों से भी इस दौरान ना मिले ।
  • अपने परिवार के सदस्यों से भी लगभग 6 फीट की दूरी बनाए रखे ।
  • परिवार के केवल एक सदस्य को ही अपनी खाने पीने की ज़िम्मेदारी दें ।
अगर आप शहर से बाहर जा रहे है तो ये सावधानियां है जरूरी

हिंदुस्तान देश रीति रिवाजों और लाड प्यार से भरपूर देश है। यहां के निवासी अपनों से अधिक समय दूर नहीं रह सकते और गाइडलाइंस को फ़ॉलो करना बेहद मुश्किल है । लेकिन इस महामारी से बचाव के लिए लोगों को ही जागरूक होना होगा ।इसलिए आप अपने जानकार में को अपने गांव या अपनों के पास जा रहा हो तो उस तक ये बातें जरूर बताए ।