नगर निगम के अंतर्गत आने वाले समय वार्ड 9 में काफी लंबे समय से सीवर ओवरफ्लो की समस्या बनी हुई थी जिसे पहचान फरीदाबाद की टीम ने प्रमुखता से उठाया था जिस पर कार्यवाही करते हुए लंबे समय से भरे पानी को साफ कर दिया गया है।
आपको बता दे कि पिछले वार्ड 9 के स्थानीय निवासी मनोज ने सीएम को ट्वीट कर बताया कि आश्रम रोड पर काफी लंबे समय से सीवर ओवरफ्लो की समस्या बनी हुई है वही आए दिन यहां से गुजरने वाले लोग भी चोटिल हो जाते थे। यहां के सड़कों के हालात भी काफी खस्ता बने हुए है।
वार्ड नंबर 6 निवासी कामिनी के ट्वीट के बाद उनके समस्या का समाधान हो गया जिसको लेकर जिले भर के लोग भी यही आस लगाए बैठे हैं कि उनकी समस्या का समाधान भी ट्वीट के माध्यम से हो जाए।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि नगर निगम अधिकारियों तथा पार्षद को इस बारे में कई बार सूचित किया जा चुका था उसके बाद भी कोई समाधान नहीं हो पाया था। पहचान फरीदाबाद की टीम ने इस मुद्दे को काफी गंभीरता से उठाया और प्रशासन के सामने लोगों की बात रखी जिस पर कार्य करते हुए पार्षद तथा नगर निगम ने वहां से पानी हटवाने का काम शुरू कर दिया है।
आपको बता दे कि वार्ड 9 में सीवर ट्रीटमेंट प्लांट लगने का काम चल रहा है। इस प्लांट से वार्ड 9 के सभी सीवर लाइन जुड़े होंगे। पार्षद महेंद्र भड़ाना ने बताया कि सीवर ट्रीटमेंट प्लांट लगने का काम चल रहा है। कोरोना के कारण काम स्थगित कर दिया गया था।
आपको बता दे कि इस समस्या से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। लोगों ने समस्या को लेकर कई बार शिकायत की थी परंतु कार्यवाही नही हो पा रही थी।