जिले में लगातार बढ़ते प्रदूषण को लेकर सरकार ने सख्त रवैया अपनाना शुरू कर दिया है। सरकार ने जिले को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए 50 करोड़ रुपए का बजट पास किया है।
दरअसल औद्योगिक नगरी के रूप में विकसित फरीदाबाद में हवा का स्तर काफी खराब रहता है और वही जिले में प्रदूषण की मात्रा भी काफी रहती है। ऐसे में लोगों को सांस लेने में दिक्कतों का भी सामना करना पड़ता है। जिले में बढ़ते प्रदूषण को लेकर राज्य सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार भी काफी गंभीर है। प्रदूषण के मद्देनजर ही केंद्र ने 50 करोड़ देने का फैसला किया है। केंद्र सरकार ने जिले को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए इस पहल की शुरुआत की है और सरकार द्वारा यह राशि भी जारी कर दी गई है।
इस बात की जानकारी केंद्रीय राज्य मंत्री और फरीदाबाद से सांसद कृष्णपाल गुर्जर ने सेक्टर 12 व सेक्टर 15 के डिवाइडिंग रोड के नवीनीकरण हेतु आयोजित हुए एक कार्यक्रम में दी। उन्होंने कहा कि एक करोड़ 40 लाख रुपए की लागत से इस डिवाइडिंग रोड का निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा। वही जिले में बढ़ते प्रदूषण को लेकर केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए राशि की भी जानकारी कृष्ण पाल गुर्जर ने ही अपने संबोधन में दी। फरीदाबाद के विधायक नरेंद्र गुप्ता ने बताया कि जिले का विकास इंदौर की तर्ज पर किया जा रहा है।
आपको बता दें कि जिले में हवा का स्तर काफी खराब रहता है और एक्यूआई भी काफी खराब रहता है ऐसे में केंद्र सरकार द्वारा दिए गए इस राशि से जिले में प्रदूषण से थोड़ी राहत मिल सकती है और राशि से जिले के लोग भी साफ और स्वच्छ हवा में सांस ले सकते हैं।