फ़रीदाबादवासी हो जाएं सावधान, ठग कैशबैक का झांसा देकर खाली कर रहे हैं बैंक अकाउंट, ऐसे करें बचाव

    0
    270

    अपराधी ना जाने कौन – कौन से तौर तरीके अपनाकर आज – कल लोगों को चूना लगा रहे हैं। ऐसे – ऐसे तरीके अपराधी अपना रहे हैं जिसके बारे में सुनकर आप दंग रह जाएंगे। दरअसल, कैशबैक का झांसा देकर खाता साफ करना साइबर ठगों का नया पैंतरा है। इस तरह की कई शिकायतें साइबर अपराध थाना पुलिस के पास पहुंच रही हैं।

    ऑनलाइन ठगी के मामलों में लगातार जिल समेत देश में भी बढ़ोतरी हो रही है। जिले में लगातार आपराधिक मामले भी बढ़ते जा रहे हैं। कुछ दिनों पहले साइबर अपराध थाना पुलिस ने एक गिरोह को गिरफ्तार किया है, जो कैशबैक का झांसा देकर ठगी करते थे।

    Online Thug News in Hindi, Online Thug की लेटेस्ट न्यूज़, photos, videos |  Zee News Hindi

    कैशबैक का लालच देकर आज – कल ठग लोगों का बैंक अकाउंट खाली कर रहे हैं। फरीदाबाद के पडोसी पलवल में भी ऐसी घटनाएं काफी घट रही हैं। साइबर ठग औद्योगिक नगरी के लोगों को लगातार अपने मायाजाल में फंसा रहे हैं, लेकिन संसाधनों के अभाव में पुलिस भी उन तक पहुंचने में लाचार साबित कभी – कभी हो जाती है।

    फ़रीदाबादवासी हो जाएं सावधान, ठग कैशबैक का झांसा देकर खाली कर रहे हैं बैंक अकाउंट, ऐसे करें बचाव

    जिले समेत प्रदेश में भी लगातार ठग के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। आम आदमी हो या फिर कोई अन्य सभी ठगों के जाल में फस रहे हैं। आज – कल तो अख़बारों में भी ऑनलाइन ठगी के मामले बहुत आम हैं। पुलिस की काफी टीमें ऐसे गिरोह को पकड़ने में लगी हैं जो ऐसे अपराध कर रहे हैं। ऐसे गिरोह को जल्द गिरफ्तार करने की कोशिश है।

    फ़रीदाबादवासी हो जाएं सावधान, ठग कैशबैक का झांसा देकर खाली कर रहे हैं बैंक अकाउंट, ऐसे करें बचाव

    साइबर ठग जिस तरह से अपना दिमाग दूसरों को लूटने में लगा रहे हैं अगर इतना दिमाग अच्छे कामों में लगाएं तो देश से आपराधिक मामले बहुत कम हो जाएंगे। हर किसी को अपना दिमाग अच्छे कामों में लगाना चाहिए ना की आपराधिक गतिविधियों में। अगर आपके साथ भी कोई ठगी होती है तो तुरंत पुलिस से संपर्क करें। या ऐसा समाधान निकाले जिस से आप बच सकें।