क्राइम ब्रांच के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, दो शातिर चोरों को गिरफ्तार करके चोरी की 9 वारदातें सुलझाई

0
190

क्राइम ब्रांच सेक्टर 85 प्रभारी उपनिरीक्षक सुमेर सिंह की टीम ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सागर और सूरज उर्फ हड्डी का नाम शामिल है।

आरोपियों के खिलाफ फरीदाबाद के विभिन्न थानों में चोरी के 9 मुकदमे दर्ज हैं। पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपी गांजा व स्मैक का नशा करने के आदी हैं। नशे की आपूर्ति करने के लिए आरोपियों ने चोरी की वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया और विभिन्न स्थानों से सामान व पैसे चुराए।

क्राइम ब्रांच के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, दो शातिर चोरों को गिरफ्तार करके चोरी की 9 वारदातें सुलझाई

पुलिस ने आरोपियों द्वारा की गई चोरी की 9 वारदातों को समझाते हुए 2 मोटरसाइकिल, कार की 2 बैटरी, 1 इनवर्टर बैटरी व ₹43500 नगद बरामद किए हैं।

आरोपी सागर पुत्र मेघनाथ उर्फ रामनरेश उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले का रहने वाला है जो फिलहाल बड़खल पुल के नीचे झुग्गियों में रह रहा था वहीं आरोपी सूरज उर्फ हड्डी उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले का रहने वाला है जो फिलहाल फरीदाबाद के सेक्टर 21a में रह रहा था।

क्राइम ब्रांच के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, दो शातिर चोरों को गिरफ्तार करके चोरी की 9 वारदातें सुलझाई

दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।