कसीनो खेलने वालों की अब खैर नहीं,फरीदाबाद पुलिस ने किया भंडाफोड़

0
214

क्राइम ब्रांच सैक्टर 30 प्रभारी इंस्पेक्टर विमल की टीम ने फरीदाबाद के सूरजकुंड थाना क्षेत्र में एक होटल के अंदर चल रहे एक कसीनो का भंडाफोड़ करते हुए 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सरबजीत, नासिर, तरुण, महक, दिनेश, जितेंद्र, नवीन और कमल का नाम शामिल है।

आरोपियों के खिलाफ थाना सूरजकुंड में जुआ अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

कसीनो खेलने वालों की अब खैर नहीं,फरीदाबाद पुलिस ने किया भंडाफोड़

क्राइम ब्रांच सैक्टर 30 को सुचना मिली थी कि होटल में जुआ चल रहा है। उच्च अधिकारियो के दिशानिर्देश अनुसार क्राइम ब्रांच की टीम ने शनिवार को छापेमारी कर कसीनो खेल रहे 8 लोगो को गिरफ्तार किया है।

आरोपियों के कब्जे से 972000 कीमत के 972 कसीनो चिप(टोकन), 40600 नकद रुपये, 104 ताश के पत्ते व 3 टोकन सेफ (ब्रीफकेस) बरामद

पूछताछ में मुख्य आरोपी सरबजीत पुत्र तीर्थ ने बताया कि वह होटल किराये पर लेकर कसीनो खिलाता है। उसके पास गुड़गांव दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र के कई लोग जुआ खेलने आते हैं।

कसीनो खेलने वालों की अब खैर नहीं,फरीदाबाद पुलिस ने किया भंडाफोड़

वह जुआ खेलने वाले फन्टरो (खिलाड़ी) को खेल शुरू होने से पहले ही बोली के हिसाब से चिप(टोकन) बिकवा देता है जिनकी कीमत 1000 रूपये होती है।

खेलते समय सभी खिलाड़ी अपने टोकन को लेकर गेम खेलते है और टोकन हार जाने या जीत जाने पर उसी दिन ही उसका हिसाब कर दिया जाता है।

कसीनो खेलने वालों की अब खैर नहीं,फरीदाबाद पुलिस ने किया भंडाफोड़

हर बार अलग अलग फ़ार्म हाउस, होटल का कमरा इत्यादि बुक करवाया जाता था ताकि पुलिस को इस काम की भनक न लग सके। इसके लिए हर रोज अलग अलग जगह का चुनाव किया जाता था जिसकी लोकेशन खिलाडियों के पास व्हाट्स एप ग्रुप पर भेज दी जाती थी।

आरोपी सरबजीत सिंह पुत्र तीर्थ सिंह, नासिर खान पुत्र अजीज अहमद, तरुण पुत्र जुगल किशोर व जितेंद्र पुत्र आलम चंद फरीदाबाद के एनआईटी क्षेत्र के रहने वाले हैं।

कसीनो खेलने वालों की अब खैर नहीं,फरीदाबाद पुलिस ने किया भंडाफोड़

आरोपी दिनेश पुत्र अजीत सिंह, नवीन पुत्र महेंद्र व कमल पुत्र महेंद्र गुरुग्राम के रहने वाले हैं वहीं आरोपी महक राज पुत्र जगदीश सिंह दिल्ली का रहने वाला है।

सभी आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई है।