गर्मियों के आगाज से पहले प्रशासन ने किया यह काम, अब नहीं होगी पानी की समस्या

0
247

रेनीवेल पाइप लाइन टूटने से जल संकट का सामना कर रहे लोगों की मुश्किल है अब खत्म हो गई है। जहां एक तरफ लोग पानी की आपूर्ति को लेकर नगर निगम में प्रदर्शन कर रहे हैं वही पलवली गांव में रेनीवेल पाइप लाइन टूटने से जल संकट उत्पन्न हो गया है। कई लाख लोगों के घरों तक पानी नही पहुंच पा रहा था। अधिकारियों का दावा था कि टैंकर से पेयजल सप्लाई किया जा रहा है परंतु यह दावा भी फेल रहा।

दरअसल, ददसिया गांव में नगर निगम द्वारा रेनीवेल लगाए हुए हैं। यहां से लाखों लोगों को पाइप लाइन के माध्यम से पानी सप्लाई किया जाता है जिसमें सेक्टर 29, 30, 21ए बी सी डी, सेक्टर 46, 48, 31, 19 एनआईटी 1,2,3, डबुआ, सारन, पर्वतीय कॉलोनी, जवाहर कॉलोनी जैसे क्षेत्र शामिल है। पलवली गांव में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण बरसाती पानी के निकास के लिए नाला बना रहा है।

गर्मियों के आगाज से पहले प्रशासन ने किया यह काम, अब नहीं होगी पानी की समस्या

नाले के निर्माण के कारण रेनीवेल क्षतिग्रस्त हो गय। इसके कारण तुरंत ही रेनीवेल को बंद कर दिया गया। नगर निगम के एसडीओ नवल सिंह का कहना है कि मंगलवार तक यह लाइन ठीक हो जाएगी परंतु यह हो नही पाया वही बुधवार शाम को पेयजल संकट समाप्त हो गया।

आपको बता दें कि पेयजल संकट से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। लोग प्राइवेट टैंकरों का सहारा लेकर पानी की आपूर्ति कर रहे थे। आरोप है कि लोगों को 800 से 1000 रुपए खर्च करके प्राइवेट टैंकरों से पानी खरीद कर घर का काम चलाना पड़ा।

गर्मियों के आगाज से पहले प्रशासन ने किया यह काम, अब नहीं होगी पानी की समस्या

आपको बता दें कि नगर निगम के अंतर्गत आने वाले वार्डों में गर्मी के आगाज से पहले ही लोगों ने पानी की आपूर्ति को लेकर नगर निगम में प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है वही शहर भर के कुछ हिस्सों में सीवर के गंदे पानी की सप्लाई की जा रही है जिसको लेकर भी लोग नगर निगम में शिकायत कर रहे हैं परंतु शिकायत के बावजूद भी अभी तक निगम के द्वारा कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई।