सेक्टर 7 एरिया में गार्ड को बंधक बनाकर एटीएम मशीन को उखाड़ने वाले दो आरोपियों को क्राइम ब्रांच 56 ने किया काबू

0
197

फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच सेक्टर 56 ने एटीएम मशीन उखाड़ने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस्ताक पुत्र नशीर उर्फ मुक्का और सदरूद्दीन उर्फ सदर के रूप में हुई है। दोनों ही आरोपी पिंगवा जिला नूह मेवात के रहने वाले हैं।

प्रभारी क्राइम ब्रांच सेक्टर 56 ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों ने दिनांक 12 फरवरी 2020 की रात को सेक्टर 7 मार्केट में गार्ड को बंधक बना कर एटीएम मशीन को उखाड़ ले गए थे।

सेक्टर 7 एरिया में गार्ड को बंधक बनाकर एटीएम मशीन को उखाड़ने वाले दो आरोपियों को क्राइम ब्रांच 56 ने किया काबू

जिस पर आरोपियों के खिलाफ थाना सेक्टर 7 में आईपीसी की 395, 397, 365, 427, 201, 120 बी, 25/54/59 आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा नंबर 87 दर्ज किया गया था।

पूछताछ में सामने आया कि आरोपी सदरूद्दीन के खिलाफ थाना एनआईटी में चोरी का एक मामला दर्ज है।

इसके अलावा आरोपी इस्ताक से थाना ढोज का एक और अन्य 420 का मामला भी सुलझाया गया है।

पुलिस ने आरोपियों से ₹40,000/- रुपए कैश बरामद कर आज दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।