शायद अब हो जाए सीवर की समस्या का समाधान, निगम ने फिर कर ली है यह नई तैयारी

0
281

नगर निगम अब वार्डों में सीवर की समस्या को लेकर गंभीर है। नगर निगम अब शहर भर में सीवर सफाई का जिम्मा निजी कंपनियों को देने की तैयारी कर रहा है।

दरअसल, नगर निगम के अंतर्गत आने वाले वार्डों में सीवर की समस्या काफी लंबे समय से बनी हुई है। स्थानीय निवासियों के शिकायत के बावजूद भी निगम द्वारा कोई विशेष कार्यवाही नही की गई है परंतु अब निगम की योजना है कि भविष्य में लोगों को सीवर जाम की समस्या से न जूझना पड़े, इसके लिए घर-घर से कूड़ा उठाने की व्यवस्था की तरह ही सीवरेज जाम की समस्या का समाधान निजी एजेंसी के जिम्मे होगा।

शायद अब हो जाए सीवर की समस्या का समाधान, निगम ने फिर कर ली है यह नई तैयारी

आपको बता दें कि नगर निगम के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में कोई ना कोई समस्या बनी ही रहती है। लोग अपनी समस्याओं को लेकर सीएम को ट्वीट करते हैं। ट्वीट के बाद समस्या का समाधान तो होता है परंतु खानापूर्ति। वही अब सीवर व अन्य प्रकार की सभी समस्याओं को लेकर नगर निगम आयुक्त यशपाल यादव ने अधिकारी कर्मचारी को सख्त हिदायत दी। बावजूद इसके सीवर ओवरफ्लो की समस्या लगातार सामने आ रही है। लोग परेशानी का रोना रो रहे हैं।

बता दें पिछले महीने पर्वतीय कालोनी निवासी कामिनी ने सीएम को ट्वीट कर अपनी व्यथा बताई थी कि 16 फरवरी को उसकी शादी है, बाल कल्याण स्कूल के पास गली की हालात खराब हैं, सीवर का पानी खड़ा है। ऐसे में उसकी बरात कैसे आएगी। इसके बाद अगले दिन निगम अधिकारी हरकत में आए और अगले दिन समाधान कर दिया था। समस्या का समाधान तो हुआ परंतु केवल खानापूर्ति। वही कुछ दिन पहले भी पर्वतीय कॉलोनी निवासी भारत जोशी ने भी सीवर की समस्या को लेकर भी सीएम को ट्वीट किया था।

शायद अब हो जाए सीवर की समस्या का समाधान, निगम ने फिर कर ली है यह नई तैयारी

क्या कहना है निगमायुक्त का
सीवर की समस्या का पूर्ण समाधान के लिए नगर निगम काफी सख्त है। भविष्य में लोगों को बार-बार सीवर की समस्या से न जूझना पड़े। इसके लिए सीवर लाइनों का सर्वे करवाया जाएगा। सर्वे के बाद लाइनों की खामियों को दुरुस्त करने का काम किया जाएगा।