HomePoliticsबदरौला गांव में विधायक राजेश नागर ने लगाई अधिकारियों को झाड़ ।

बदरौला गांव में विधायक राजेश नागर ने लगाई अधिकारियों को झाड़ ।

Published on

गर्मी का मौसम हो और बत्ती गुल हो जाये तो यह हालात किसी मुसीबत से कम नही हैं फरीदाबाद के बरदोला गांव में लोग बिजली से खासे परेशान नजर आरहे हैं तिगांव से विधायक राजेश नागर को इसकी लगातार शिकायत मिल रही थीतिगांव से विधायक राजेश नागर ने किया बदरोला गांव के बिजली घर का औचक निरीक्षण किया।


इसको लेकर अधिकारियों को जमकर झाड़ लगाई । नागर ने अधिकारियों से कहा कि भयंकर गर्मी के कारण लोग परेशान हो रहे है इस तरह से बिजली का जाना आप लोगों की लापरवाही को दर्शाता हैं आपको जनता की तकलीफ दूर करनी ही होगी। इस प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

विधायक राजेश नागर ने आज बिजली सब स्टेशन बदरौला का दौरा किया। इस दौरान उनके साथ एक्एसईएन ग्रेटर फरीदाबाद कुलदीप मोर, सब स्टेशन के एसडीओ व जेई भी मौजूद रहे। नागर ने पूछा कि प्रचंड गर्मी शुरू हो गई है। आखिर आप लोग काम कर शुरू करोगे।

विधायक ने पता किया, तो यह बात सामने आई कि सब स्टेशन में लोड बढ़ाने के लिए दो ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं, लेकिन उनको अभी तक जोड़ा नहीं गया है। इसके कारण फीडर बिजली का लोड़ पड़ते ही फॉल्ट दे देते हैं। कई दिन से गांव वालों की शिकायतें उन्हें मिल रही थीं।

उन्होंने न केवल मौके का मुआयना किया, बल्कि अधिकारियों को जमकर खींचा।
विधायक राजेश नागर ने बिजली निगम के अधिकारियों से कहा कि वह गांव वालों की शिकायतें जल्द से जल्द दूर करें, जिससे गर्मी के मौसम में उन्हें किसी प्रकार की तकलीफ न हो।

उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में आदमी के साथ साथ जानवरों के लिए भी बिजली पानी की जरूरत बढ़ जाती है। जिस पर बिजली अधिकारियों ने जल्द से जल्द सब स्टेशन के ट्रांसफार्मर पर लोड जोड़ने और फीडरों व गांवों के ट्रांसफार्मरों को बाईफरकेट करने की बात कही।

Latest articles

भगवान आस्था है, मां पूजा है, मां वंदनीय हैं, मां आत्मीय है: कशीना

भगवान आस्था है, मां पूजा है, मां वंदनीय हैं, मां आत्मीय है, इसका संबंध...

भाजपा के जुमले इस चुनाव में नहीं चल रहे हैं: NIT विधानसभा-86 के विधायक नीरज शर्मा

एनआईटी विधानसभा-86 के विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि फरीदाबाद लोकसभा सीट से पूर्व...

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती – रेणु भाटिया (हरियाणा महिला आयोग की Chairperson)

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसके लिए मैं कुछ भी...

More like this

भगवान आस्था है, मां पूजा है, मां वंदनीय हैं, मां आत्मीय है: कशीना

भगवान आस्था है, मां पूजा है, मां वंदनीय हैं, मां आत्मीय है, इसका संबंध...

भाजपा के जुमले इस चुनाव में नहीं चल रहे हैं: NIT विधानसभा-86 के विधायक नीरज शर्मा

एनआईटी विधानसभा-86 के विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि फरीदाबाद लोकसभा सीट से पूर्व...