फरीदाबाद में गुरुवार को कोविद के मरीजों की संख्या ने मारी हाफ सेंचुरी, स्वास्थ्य विभाग सतर्क

0
230

22 मार्च यानी वह दिन जिस दिन पूरे देश में महामारी को लेकर लॉकडाउन लगाया गया था। लॉकडाउन लगाने के बाद भी मरीजों की संख्या में इजाफा ही देखने को मिला था। लेकिन अब उस संख्या में कुछ दिन पहले कमी देखने को मिली थी।

फरीदाबाद में गुरुवार को कोविद के मरीजों की संख्या ने मारी हाफ सेंचुरी, स्वास्थ्य विभाग सतर्क

लेकिन अब ऐसा लगता है कि 1 साल बाद दोबारा से वही दौर दोहराया जाएगा क्योंकि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जो आंकड़े 18 मार्च को प्रस्तुत किए गए हैं उसके अनुसार आज वह रिकॉर्ड हाफ सेंचुरी को पार कर चुका है। 18 मार्च 2021 को जिले में 51 कोविद के नए मरीज पाए गए हैं।

फरीदाबाद में गुरुवार को कोविद के मरीजों की संख्या ने मारी हाफ सेंचुरी, स्वास्थ्य विभाग सतर्क

यह आंकड़ा इस साल का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इस साल अभी तक इतनी ज्यादा संख्या में मरीज नहीं पाए गए थे। लेकिन आज के आंकड़ों के बाद स्वास्थ्य विभाग भी अब सतर्क हो गया है कि किस तरीके से इस आंकड़ों को दोबारा से कम किया जाए।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 18 मार्च को 51 नए मरीज पाए गए हैं। वहीं 197 एक्टिव केस जिले में मौजूद है। स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार 17 मार्च को 28 मरीज,16 मार्च को 27 मरीज़, 15 मार्च को 31 मरीज, 14 मार्च को 39 मरीज, 13 मार्च को 33 मरीज, 12 मार्च को 19 मरीज, 11 मार्च को 21 मरीज, 10 मार्च को 20 मार्च, 9 मार्च को 23 मरीज़, 8 मार्च को 23 मरीज पाए गए।

फरीदाबाद में गुरुवार को कोविद के मरीजों की संख्या ने मारी हाफ सेंचुरी, स्वास्थ्य विभाग सतर्क

अगर हम इन 10 दिनों के आंकड़ों की बात करें तो सबसे ज्यादा मरीज 18 मार्च यानी गुरुवार को जिले में पाए गए हैं। जिससे स्वास्थ्य विभाग भी अब सतर्क हो चुका है कि कैसे इस आंकड़ों को कम किया जाए।

फरीदाबाद में गुरुवार को कोविद के मरीजों की संख्या ने मारी हाफ सेंचुरी, स्वास्थ्य विभाग सतर्क

नोडल ऑफिसर डॉ रमेश का कहना है कि उनके द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए दोबारा से मास्क ना पहनने पर चालान काटने की प्रक्रिया को शुरू करना होगा। जिससे लोग घर से बाहर निकलते ही मास्क का प्रयोग करें और 2 गज दूरी का भी इस्तेमाल करें। अगर कोई व्यक्ति पब्लिक प्लेस पर बिना मास्क के पाया जाता है ।तो कार्रवाई की जाएगी। ताकि अन्य लोग उससे सबक लेकर मास्क का उपयोग करें और 2 गज दूरी भी बनाए रखें।

22 को लगाया जाएगा मेगा कैम्प

टीकाकरण अभियान को तेज करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 22 मार्च को मेगा कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जिले में सैकड़ों की संख्या में कैंप लगाया जाएगा और ज्यादा से ज्यादा संख्या में बुजुर्ग व बीमार व्यक्तियों को टीका लगाया जाएगा। इसके लिए गुरुवार को जिले के सभी मेडिकल ऑफिसर की मीटिंग ली गई और उनको निर्देश दिए गए कि वह अपने अपने एरिया में ज्यादा से ज्यादा संख्या में टीकाकरण अभियान चलाएं।