चाचा की लाइसेंसी पिस्तौल लेकर हवाबाजी करने निकला युवक, पुलिस ने दबोचा

0
246

फरीदाबाद क्राइम ब्रांच सेक्टर 65 प्रभारी इंस्पेक्टर कर्मबीर की टीम ने एक युवक को उसके चाचा की लाइसेंसी पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया है।

आरोपी की पहचान गांव मछ्छगर के रहने वाले रोबिन सिंह पुत्र श्याम सुंदर के रूप में हुई है।

चाचा की लाइसेंसी पिस्तौल लेकर हवाबाजी करने निकला युवक, पुलिस ने दबोचा

पुलिस टीम ने नरियाला पुलिस नाके पर वाहन चेकिंग के दौरान आरोपी को गिरफ्तार किया।

आरोपी के कब्जे से 32 बोर का एक पिस्टल व 4 जिंदा कारतूस बरामद किए गए।

आरोपी के खिलाफ किसी दूसरे व्यक्ति का लाइसेंसी हथियार रखने के जुर्म में थाना छायंसा में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

चाचा की लाइसेंसी पिस्तौल लेकर हवाबाजी करने निकला युवक, पुलिस ने दबोचा

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि यह पिस्टल उसके चाचा की है। उसके चाचा ने किसी रंजिश के चलते यह लाइसेंसी पिस्टल कुछ दिन पहले ही ली थी।

आरोपी अपने दोस्तों में रौब जमाने के लिए यह पिस्तौल अपने घर से लेकर मोहना गांव की तरफ जा रहा था कि पुलिस नाके पर वाहन चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया।

आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है और उसके चाचा की तलाश की जा रही है जिसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।