कोविड-19 आपदा को समाप्त करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीकाकरण अभियान लगातार चलाया जा रहा है। इसके लिए अलग-अलग स्थानों पर विशेष शिविरों का आयोजन भी किया गया रहा है।
इसी कड़ी में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा साईं धाम मार्ग, सेक्टर-86, फरीदाबाद स्थित शिर्डी साईं बाबा मंदिर सोसाईटी में विशेष कोविड-19 टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया।
सीएमओ रणदीप सिंह पुनिया ने बताया कि नागरिक अस्पताल फरीदाबाद के समन्वय से आयोजित किए गए इस शिविर का शुभारंभ प्रात: 10 बजे किया गया और सांय तीन बजे तक 100 से अधिक लोगों का यहां टीकाकरण किया गया।
इस दौरान सीएमओ ने सभी लोगों से आवाहन किया कि कोविड-19 का टीका पूरी तरह से सुरक्षित है और सभी लोग टीकाकरण के लिए आगे आएं। इस अवसर पर शिर्डी साईं बाबा मंदिर सोसाईटी के मैनेजर के.ए. पिल्लई ने बताया की इस कैंप में स्थानीय सोसाईटीयों के लगभग सौ से अधिक निवासियों ने आकर अपना टीकाकरण करवाया।
उन्होंने बताया कि सोसायटी की तरफ से अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण हेतु जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है।