प्रदर्शनी लगाकर छात्राओं को सिखाया कितना आसान है विज्ञान, बनाये दैनिक दिनचर्या का हिस्सा

0
263

गुरुवार को राजकीय कन्या आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बल्लभगढ में हरियाणा शिक्षा विभाग परियोजना परिषद के तत्वावधान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रधानाचार्य अशोक कुमार ने की ।

इस कार्यक्रम के अंतर्गत विज्ञान विषय की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. जिसमें छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के मॉडल तैयार किए. इस गतिविधि में प्रथम स्थान दसवीं कक्षा की छात्रा मधु ने प्राप्त किया. पोस्टर मेकिंग में प्रथम स्थान नौवीं की छात्रा नैना ने प्राप्त किया ।

प्रदर्शनी लगाकर छात्राओं को सिखाया कितना आसान है विज्ञान, बनाये दैनिक दिनचर्या का हिस्सा

इसके अलावा विज्ञान प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया गया जिसमें 4 टीमों ने हिस्सा लिया प्रथम स्थान दसवीं कक्षा की छात्राओं की टीम कुमकुम व प्रीति ने प्राप्त किया .

इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जवाहरलाल नेहरू राजकीय महाविद्यालय से सहायक प्रोफेसर भावना अरोड़ा एवं जागृति दीवान ने बच्चों का मार्गदर्शन एवं प्रोत्साहन किया ।

प्रदर्शनी लगाकर छात्राओं को सिखाया कितना आसान है विज्ञान, बनाये दैनिक दिनचर्या का हिस्सा

उन्होंने विद्यार्थियों को साइंस के महत्व के बारे में बताया और अलग-अलग क्रियाकलापों द्वारा विद्यार्थियों को विज्ञान विषय के सरल तरीको को समझाया गया. उन्होंने निम्नलिखित क्रियाकलाप कराएं जैसे कि विस्थापन अभिक्रिया ,स्टार्च प्रशिक्षण चुंबकीय क्षेत्र रेखाओ का निरूपण आदि, इन क्रियाकलापों में छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।

साथ ही साइंस में रुचि जाहिर की और बहुत महत्वपूर्ण हुई जानकारी भी हासिल की .इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जो में विज्ञान के प्रति रुचि जागरूक करना की विज्ञान सिर्फ किताबी ज्ञान नहीं है दैनिक जीवन की प्रत्येक गतिविधि में विज्ञान का योगदान निहित है।

प्रदर्शनी लगाकर छात्राओं को सिखाया कितना आसान है विज्ञान, बनाये दैनिक दिनचर्या का हिस्सा

इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अध्यापिका कविता बंसल,विमला कुमारी बबीता, सुशील रानी, डॉली भाटी, रंजीता का विशेष योगदान रहा है कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य अशोक कुमार ने बाहर से अतिथियों का धन्यवाद किया तथा प्रथम आने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया ।