लूटपाट के आरोप में पुलिस की रिमांड पर चल आरोपी पाया गया कोरोना पॉजिटिव

0
277

फरीदाबाद में लगातार बढ़ रहे कोरोना के आंकड़ों ने जिला प्रशासन की मुश्किल बढ़ाई हुई है साथ ही रोजाना ऐसे मरीज भी सामने आ रहे है जिनके सामने आने से पुलिस प्रशासन की भी नींद उड़ी हुई है।

बीते कुछ दिनों पहले फरीदाबाद के करनेरा गांव में एक युवक अपनी साथी के साथ एक दुकान में तमंचे के बल पर लूटपाट करने पहुंचा था जिसे दुकानदार एवं उसके परिवार के लोगों द्वारा धर दबोचा गया था जबकि युवक का साथी मौके से फरार हो गया था।

लूटपाट के आरोप में पुलिस की रिमांड पर चल आरोपी पाया गया कोरोना पॉजिटिव

लूटपाट करने पहुंचे आरोपी को सेक्टर 30 क्राइम ब्रांच ने हिरासत में ले लिया था और उसे आदालत में पेश कर तीन दिन की रिमांड पर लेकर आरोपी से पूछताछ चल रही थी। आरोपी को रिमांड में लिए जाने के बाद उसे मेडिकल के लिए बादशाह खान अस्पताल भेजा गया था जहां पर आरोपी का कोरोना टेस्ट भी कराया गया था।

जब आरोपी की कोरोना जांच रिपोर्ट अाई तो उसमे आरोपी को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। जिसके बाद से ही पूरे पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। जिसके चलते आरोपी को पकड़ने से लेकर उससे पूछताछ करने वाले सभी पुलिसकर्मियों को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है।

आरोपित को पकड़ने वाली पुलिसकर्मियों को फिलहाल ब्रांच में ही क्वॉरेंटाइन किया गया है। वही पॉजिटिव पाए गए आरोपी को एनआईटी तीन नंबर स्थित ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया। आरोपी के संपर्क में आने वाले सभी पुलिसकर्मियों के आज कोरोना टेस्ट करवाए जायेगे।

लूटपाट के आरोप में पुलिस की रिमांड पर चल आरोपी पाया गया कोरोना पॉजिटिव

इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग द्वारा उन सभी लोगों का पता लगाया जा रहा है जो आरोपी की संपर्क में आए थे, ऐसे सभी लोगो की सूची तैयार कर सभी को क्वॉरेंटाइन कर उनकी कोरोना जांच कराई जाएगी।

इस मामले में सेक्टर 30 क्राइम ब्रांच प्रभारी सुरेन्द्र सिंह का कहना है कि इस दौरान पकड़े जा रहे सभी आरोपियों से सावधानी के साथ पूछताछ कि जा रही है और सभी आरोपियों कि मेडिकल के साथ साथ कोरोना जांच भी कराई जा रही है और जांच के दौरान ही पकड़ा गया उक्त आरोपी पॉजिटिव पाया गया है।