फरीदाबाद के बुलेटिन से नहीं , हरियाणा के बुलेटिन से मिली कोरोना जानकारी,आए21 नए मरीज़

0
304

फरीदाबाद : जिला फरीदाबाद में कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या जंगल में फैलती आग के समान बढ़ रही है । कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या पर रोक लगाने में प्रशासन असमर्थ दिखाई दे रहा है । शहर में फैलती इस बीमारी को कंट्रोल में करना शायद प्रशासन के बस की बात नहीं रही ।

फरीदाबाद के बुलेटिन से नहीं , हरियाणा के बुलेटिन से मिली कोरोना जानकारी,आए21 नए मरीज़

आज की फरीदाबाद कोरोना रिपोर्ट का बुलेटिन सामने नहीं आया लेकिन पूरे हरियाणा की रिपोर्ट में फरीदाबाद में कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या 297 पहुंच चुकी है ।आज 29 मई को 21 नए मामले सामने आए है ।138 लोग अभी तक इस बीमारी से जंग जीत चुके है और अपने घर जा चुके है । अब तक फरीदाबाद में 7 लोग इस बीमारी से अपने जान गवां चुके है । आशंका जताई जा रही है कि आज भी एक व्यक्ति की कोरोना के कारण जान जा चुकी है ।लेकिन इस बात की अभी पुष्टि नहीं कर सकते है ।

गौरतलब, पिछले 14 दिनों में कोरोना के 144 नए मामले सामने आ चुके है। फरीदाबाद शहर अद्योगिक नगरी से जाना जाता है लेकिन कोरोना की रफ्तार ऐसे फैल रही जैसे इस अब कोरोना नगरी बनाकर ही रुकेगी ।लेकिन जिला प्रशासन अपनी ओर से कोशिश तो कर रहा है हाल ही में अनिल विज द्वारा आए आदेशों में दिल्ली से सटे बॉर्डर सील कर दिए गए ।

फरीदाबाद के बुलेटिन से नहीं , हरियाणा के बुलेटिन से मिली कोरोना जानकारी,आए21 नए मरीज़

कोरोना संक्रमण अब जंगल कि आग जैसे बस फैलता ही जा रहा है ।अब समय वो आ चुका है जब फरीदाबाद के लोगों को केवल प्रशासन के उपर निर्भर नहीं रहना होगा बल्कि खुद की रक्षा खुद करनी होगी इसी के साथ अपनों कि सुरक्षा का ध्यान रखें उन्हें इस बीमारी के खतरे से और इससे बचने के तरीकों से निरन्तर जागरूक करते रहें ।