मॉडल संस्कृति स्कूलों में दाखिले के यह है विशेष नियम, इन दस्तावेजों को किया गया है अनिवार्य

0
460

शिक्षा निदेशालय हरियाणा ने राज्य में 136 मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल और 1418 राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक स्कूलों का निर्माण किया है। इन स्कूलों में दाखिले के लिए शिक्षा निदेशालय ने गाइडलाइन जारी कर दी है। इसके साथ ही शिक्षा निदेशालय ने उन दस्तावेजों का विवरण भी दिया है। जिससे छात्र मॉडल संस्कृति स्कूलों में दाखिला ले सकते हैं।

दरअसल, राज्य में 136 मॉडल संस्कृति स्कूलों की स्थापना की गई है। यह सभी स्कूल सीबीएसई से मान्यता प्राप्त है। प्रत्येक स्कूल में पहली कक्षा से नौवीं के लिए अंग्रेजी माध्यम का एक अतिरिक्त सेक्शन शुरू किया जाएगा। जिसमें कक्षा पहली से पांचवी के लिए अधिकतम 30 और कक्षा छठी से आठवीं के लिए अधिकतम 35 तथा कक्षा नौवीं और 11वीं के लिए अधिकतम 40 विद्यार्थियों के लिए सीटें उपलब्ध कराई जाएंगी।

मॉडल संस्कृति स्कूलों में दाखिले के यह है विशेष नियम, इन दस्तावेजों को किया गया है अनिवार्य

पहली कक्षा से 11वीं के लिए बनाए जाने वाले अतिरिक्त सेक्शन में 50 प्रतिशत सीटें विद्यालय के हिंदी माध्यम से अंग्रेजी माध्यम में प्रवेश लेने वाले छात्रों के लिए होगी तथा 50 प्रतिशत सीटें अतिरिक्त स्कूल से आने वाले छात्रों के लिए होगी। यदि विद्यालय में पहले से पढ़ रहे विद्यार्थी अंग्रेजी माध्यम को नहीं चुनते तो अन्य विद्यार्थियों को ये सीट दे दी जाएंगी।

आपको बता दे कि बच्चों को तनावमुक्त शिक्षा प्रदान के लिए प्रदेश सरकार ने राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक विद्यालयों की भी स्थापना की है। इन बैग फ्री स्कूलों में दाखिले के लिए पहली कक्षा में एक सेक्शन बनाया जाएगा। इसमें 30 विद्यार्थी शामिल होंगे।

जानकारी के मुताबिक, इन विद्यालयों में दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए आरक्षण की भी व्यवस्था की गई है। जिन छात्रों के अभिभावकों की वार्षिक आय एक लाख 80 हजार तक है। उन्हें 30 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा यानी 6 सीटें ऐसे बच्चों की मिलेंगी। जिन छात्रों के अभिभावकों की वार्षिक आय एक लाख 80 हजार से अधिक तथा दो लाख 40 हजार है उन्हें 10 प्रतिशत का आरक्षण मिलेगा यानी ऐसे बच्चों को 3 सीटें मिलेंगी।

मॉडल संस्कृति स्कूलों में दाखिले के यह है विशेष नियम, इन दस्तावेजों को किया गया है अनिवार्य

इसी प्रकार एससी के अंतर्गत आने वाले विद्यार्थियों के लिए तीन, बीसी-ए वालों को दो बीसी-बी के अंतर्गत आने वाले विद्यार्थियों के लिए एक, दिव्यांग अनाथ और एचआईवी प्रभावित बच्चे के लिए 2 सीटें आरक्षित की गई है। मॉडल संस्कृति स्कूल में पहली कक्षा में दाखिला लेने वाले इच्छुक विद्यार्थी की आयु 1 अप्रैल 2021 को 5 वर्ष होनी चाहिए।

ये दस्तावेज है जरूरी
मॉडल संस्कृति स्कूल में दाखिले के लिए विद्यार्थियों
के पास जन्म प्रमाण पत्र, रिहायश प्रमाण पत्र (डोमिसाइल), आधार कार्ड, फैमिली आईडी कार्ड तथा आवेदन फार्म होना आवश्यक है। हालांकि दस्तावेजों के अभाव में विद्यार्थी का दाखिला अस्थाई रूप से कर दिया जाएगा और अभिभावक को तीस दिन का समय दिया जाएगा। अभिभावक एक अप्रैल से 10 अप्रैल तक आवेदन जमा करा सकते है। वेटिंग लिस्ट दाखिला एक मई से शुरू होगा।