जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त यशपाल ने मंगलवार को फ़ोटो युक्त मतदाता पहचान पत्र (ईपिक) डाउनलोड को लेकर सभी संबंधित विभागो के साथ मीटिंग की। मीटिंग में सम्बोधित करते हुए उपायुक्त करते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के सभी दिशा-निर्देशो को अधिकारी गंभीरता से लें।
उन्होंने कहा कि अभी ईपिक डाउनलोड का कार्य जिस निर्वाचन क्षेत्र में सम्पूर्ण रूप से नहीं हो पाया है वहां सम्बंधित अधिकारी पूरी तत्परता से पूरा कर समय सीमा के अंदर डाउनलोड करवाएं। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने स्तर पर यह भी सुनिश्चित करे कि निर्देशो की अनुपालना समय रहते गंभीरता से करे।
उन्होंने अधिकारियों की एक अन्य बैठक को सम्बोधित करते हुआ कोरोना के बढ़ते प्रभाव पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि अधिकारी इस संबंध में विशेष कार्य योजना बनाकर कार्य करे लोगों को जागरूक करने में अपना सहयोग दें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को सम्बोधित करते हुआ कहा कि स्वास्थ्य विभाग इस बात का विशेष ध्यान रखें किसी भी प्रकार की कोई भी स्वास्थ्य सुविधा की किसी भी सूरत में कमी ना होने पाए।
इसके साथ कोरोना के नियमो की जानबूझकर कर अवहेलना करने वालो के खिलाफ सम्बंधित अधिकारी डिजास्टर मैनेजमेंट के तहत चालान करने के लिये योजनाबद्ध रूप से कार्य करें। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी की रोकथाम हेतु सभी आवश्यक व कड़े कदम उठाएं जाए। उन्होंने कहा कि जरा सी असावधानी बुरे परिणामों को जन्म दे सकती है। इसलिए लोगों को सचेत होकर जागरूक करें खुद भी इस विषय पर सतर्कता बरते।
उन्होंने आमजन से बजी अपील की है कि अनावश्यक रूप से घूमने से बचे, मास्क का सही रूप में प्रयोग करें, कोरोना टीका की दोनों डोज समय रहते जरूर लगवाये, साफ सफाई का ध्यान रखे, अपने स्तर पर अपना ध्यान रखें अपने परिवार की जिम्मेवारी ले और उन्हें भी इस संबंध में जागरूक करें ताकि कोविड के बढ़ते प्रभाव को मिलकर रोका जा सके। इस अवसर पर एडीसी सतबीर मान, सीएमओ रणदीप पुनिया, सीएमजीजीए रुपाला सक्सेना, एसडीएम परमजीत चहल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी विशेष तौर पर उपस्थित थे।